वाहन ईंधन कीमत: इन शहरों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें प्रति लीटर का भाव

इन शहरों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें प्रति लीटर का भाव
  • कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे बना हुआ है
  • देहरादून में पेट्रोल 8 पैसे महंगा हुआ है
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता हुआ है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर के नीचे बनी हुई हैं। लेकिन क्रूड में नरमी का कोई असर घरेलू बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (05 फरवरी 2024, सोमवार) सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं। जिसके अनुसार, ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, कई राज्यों में अलग टैक्स व्यवस्था सहित अन्य कारणों से तेल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...

इन राज्यों में बदल गए दाम

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले में आज पेट्रोल 91 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 97.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है, यहां डीजल 74 पैसे बढ़कर 89.74 रुपए प्रति लीट मिल रहा है। इसके अलावा उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 95.21 रुपए लीटर तो वहीं डीजल 9 पैसे महंगा होकर 90.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके पलट हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल आज सस्‍ता हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे की गिरावट आई है और यह 96.89 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 28 पैसे सस्‍ता होकर 89.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में वाहन ईंधन के रेट ज्यों के त्यों

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रत लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि, चैन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति लीटर से नीचे बनी हुई हैं। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 77.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया।

Created On :   5 Feb 2024 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story