Petrol-Diesel Price Update: अप्रैल के पहले दिन इतने बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर की लेटेस्ट कीमत

अप्रैल के पहले दिन इतने बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर की लेटेस्ट कीमत
  • अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल 35- 35 पैसे महंगा हुआ
  • हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पेट्रोल 6 पैसा महंगा
  • बंगाल के अलीपुरद्वार में ईंधन 10-10 पैसे कम हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, अप्रैल महीने के पहले दिन (01 अप्रैल 2024, सोमवार) ईंधन के रेट में कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। कहीं ईंधन के रेट में मामूली तेजी आई है तो कहीं ईंधन सस्ता हो गया है।

आपको बता दें कि, चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 14 मार्च 2024 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया है। वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट दाम...

इन शहरों में बदल गईं कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35- 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद कीमतें क्रमश: 94.79 रुपए और 90.46 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पेट्रोल 6 पैसा महंगा होकर 94.02 रुपए और डीजल 4 पैसे बढ़कर 86.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार झारखंड के धनबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 98.12 रुपए और डीजल 36 पैसा महंगा होकर 92.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

जबकि, मणिपुर के बिष्णुपुर में पेट्रोल 16 पैसा सस्ता होकर 99.05 रुपए और डीजल 12 पैसे कम होकर 85.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पंजाब के बठिंडा में पेट्रोल 2 पैसा गिरकर 96.13 रुपए और डीजल 3 पैसा कम होकर 86.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पेट्रोल और डीजल 10-10 पैसे कम होकर क्रमश: 104.63 रुपए और 91.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

Created On :   1 April 2024 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story