पेशकस: भोपाल में वाहनों को टैंक फुल कराने पर मुफ्त पीयूसी

भोपाल में वाहनों को टैंक फुल कराने पर मुफ्त पीयूसी
चार पहिया वाहन ईंधन फुल टैंक कराने पर मुफ्त में पीयूसी होगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जो चार पहिया वाहन ईंधन फुल टैंक कराएगा, उसका मुफ्त में पीयूसी होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल शहर के बिगड़ते एक्यूआई स्तर को देखते हुए एवं उसमें सुधार के लिये कदम उठाते हुए प्रशासन, आरटीओ, पॉल्यूशन कंट्रोल एवं पुलिस को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन वाहनों का पीयूसी न है, उन पर चालानी कार्यवाही भी करने को कहा।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये है कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए । इसी के साथ उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन के टैंक को फुल कराने पर पेट्रोल पंप संचालक वाहन की मुफ्त पीयूसी करने की सुविधा प्रदान करेगा।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2023 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story