वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मई में जीएसटी कलेक्शन 12% बढ़कर हुआ 1.57 लाख करोड़ रुपये

वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मई में जीएसटी कलेक्शन 12% बढ़कर हुआ 1.57 लाख करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर छाई आर्थिक मंदी की अटकलों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज कर रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से मई 2023 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार ने मई में जीएसटी के जरिए 1,57,090 लाख करोड़ रूपये अर्जित किए हैं। मई 2022 के आंकड़ों की बात करें तो उस दौरान जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 लाख करोड़ रुपये रहा था। साल-दर-साल आधार पर देखा जाए जीएसटी कलेक्शन में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मासिक आधार पर केंद्र को झटका जरूर लगा है, क्योंकि अप्रैल 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपए था।

जीएसटी ब्रेक-अप

वित्त मंत्रालय ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कुल 1,57,090 लाख करोड़ रुपये में से 28,411 करोड़ रुपये बतौर सीजीएसटी (CGST) यानि कि 'सेंट्रल जीएसटी' जुटाया गया है। जबकि इस दौरान एसजीएसटी (SGST) यानि कि 'स्टेट जीएसटी' 35,800 करोड़ रुपये था।

टैक्स में कटौती के बाद इस महीने का सेंटर जीएसटी 63,780 करोड़ रुपये है. वहीं राज्य जीएसटी 65,597 करोड़ रुपये होगा.

बता दें कि मासिक जीएसटी रेवेन्यू लगातार 14 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जीएसटी लागू होने के बाद से यह पांचवीं बार 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

इन राज्यों में कम रहा है जीएसटी कलेक्शन

जहां कई राज्यों ने पिछले महीने अपने जीएसटी कलेक्शन में भारी वृद्धि दर्ज की, वहीं 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने रेवेन्यू में 14 प्रतिशत से कम वृद्धि दर्ज की। इनमें हिमाचल प्रदेश (12 फीसदी), पंजाब (-5 फीसदी), उत्तराखंड (9 फीसदी), हरियाणा (9 फीसदी), राजस्थान (4 फीसदी), उत्तर प्रदेश (12 फीसदी), नागालैंड (6 फीसदी), मणिपुर (- 17 फीसदी), पश्चिम बंगाल (5 फीसदी), झारखंड (5 फीसदी) और छत्तीसगढ़ (-4 फीसदी) शामिल हैं।

2023-24 के बजट के अनुसार, केंद्र को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसके जीएसटी कलेक्शन में 12 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

Created On :   1 Jun 2023 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story