Bollywood News: फिल्मों से रिटायमेंट लिया या ब्रेक? विक्रांत मैसी ने किया साफ, बोले - 'जैसी चाही वैसी लाइफ मिली, अब इसे जीने का समय'
- अपने रिटायरमेंट की खबरों को लेकर सुर्खियों में विक्रांत मैसी
- एक्टर का सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा था वायरल
- विक्रांत मैसी ने बताया था ब्रेक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने फिल्मी करियर के पीक पर पहुंचकर रिटायमेंट का ऐलान करके विक्रांत मैसी ने सभी को चौंका दिया था। उनका यह फैसला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। तब से ही ये बहस छिड़ी हुई है कि एक्टर ने फिल्म जगत को हमेशा के लिए छोड़ दिया है या फिर इससे कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।
अब खुद विक्रांत मैसी ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिल्मों से एक लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया था जिसे उनके फैंस ने रिटायमेंट समझ लिया। टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में, एक्टर ने अपने फैसले के पीछे वजहों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इसके पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।
'जैसी चाही वैसी लाइफ मिली, अब इसे जीने का समय'
उन्होंने कहा, 'जो जिंदगी मैंने हमेशा चाही, आखिरकार वो मिल गई है, तो अब इसे जीने का वक्त है। एक ब्रेक लेना चाहता हूं, क्योंकि अंत में सबकुछ अस्थायी होता है, इसलिए अगले साल सिर्फ एक फिल्म कर रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया को इसका कारण बताते हुए कहा 'सोशल मीडिया का दबाव भी उस ब्रेक को साझा करने के पीछे एक कारण था, जिसे मैं मानता हूं। मैं एक पब्लिक पर्सन हूं, और थोड़ा सा इन्ट्रोवर्ट हूं। अगर कोई मुझसे कहे तो मैं इसे चुनने के बारे में सोचूंगा, जब भी मुझे कुछ शेयर करने का मन होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'फिर मेरा बेटा हुआ, मैं उसे और अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाया। ये सब एक साथ हो रहा था। इसलिए मैंने उस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि एक एक्टर, बेटे, पिता और पति के रूप में, अब मुझे खुद को फिर से संभालने का वक्त है। और जब मैं अपनी प्रोफेशनल जिंदगी पर नजर डालता हूं, तो सोचता हूं, 'अभी तक मैंने क्या और ज्यादा कर सकता था?' बस अपने आप को एक आर्टिस्ट के रूप में और बेहतर करना चाहता हूं।'
अपने ब्रेक को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा, 'जैसा उस पोस्ट में लिखा था, पिछले कुछ साल मेरे लिए बहुत खास रहे हैं। शायद मैं पिछले साल को पूरी विनम्रता और आभार के साथ याद करता हूं। जो भी चाहा उससे ज्यादा मिला। एक कलाकार के तौर पर, मैंने 21 साल तक पेशेवर रूप से काम किया है। लेकिन 12th फैल के बाद यह वाकई खास रहा। पोस्ट मैंने आधी रात को डाला क्योंकि मुझे नींद नहीं आ रही थी।'
Created On :   16 Dec 2024 10:43 PM IST