The Diplomat Box Office Collection: द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर भरी हुंकार, छावा के सामने भी कर रही शानदार कमाई

- द डिप्लोमैट ने पहले वीकेंड में की ठीकठाक कलेक्शन
- छावा के सामने भी फिल्म कर रही ठीकठाक कमाई
- जॉन की अगली फिल्म तेहरान रिलीज के लिए है तैयार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली के दिन 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट दर्शकों को पसंद आ रही है। यही कारण है कि छावा जैसी फिल्म के सामने होने के बाद भी दर्शक अच्छी खासी संख्या में इसे देखने के लिए जा रहे हैं। ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने उछाल मारा है। अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़ें सामने आ चुके हैं, तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया है।
15 करोड़ के आसपास रहेगा वीकेंड कलेक्शन
द डिप्लोमैट ने आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 4.68 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 10:25 बजे तक फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब तक फिल्म ने कुल 13.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि आज के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं। इनमें अभी बदलाव हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्लोमैट की कुल लागत करीब 50 करोड़ रुपये है। इस तरह फिल्म ने अभी तक अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा निकाल लिया है।
सच्ची घटना पर बनी है फिल्म
फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में इंडियन डिप्लोमैट पाकिस्तान में फंसी भारतीय लड़की उज्मा अहमद को भारत लाने का प्रयास करता है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं उज्मा का किरदार सादिया खतीब ने निभाया है। दोनों की ही एक्टिंग की तारीफ हो रही हैं।
जॉन की पिछली रिलीज फिल्म की बात करें तो वो वेदा थी। वहीं द डिप्लोमैट के बाद जॉन अब्राहम की तेहरान फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में वो मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Created On :   17 March 2025 1:05 AM IST