नहीं रहे 'यमला पगला दीवाना' फेम एक्टर अमित मिस्त्री, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

Yamla pagla deewana film actor Amit Mistry dies of heart attack
नहीं रहे 'यमला पगला दीवाना' फेम एक्टर अमित मिस्त्री, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
नहीं रहे 'यमला पगला दीवाना' फेम एक्टर अमित मिस्त्री, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन और फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित मिस्त्री का आज निधन हो गया। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। अमित ने "यमला पगला दीवाना", "शोर इन द सिटी" और कई वेब सीरीज में काम किया था। अमित सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि गुजरात के भी मंझे हुए अभिनेताओं में से एक थे। एक्टर को थियेटर का काफी अनुभव था इसलिए उनकी गिनती मंझे हुए कलाकारों में होती थी।

अमित से जुड़ी कुछ बातें

  • अमित मिस्त्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में ‘क्या कहना’ से की थी। 
  • इस फिल्म में वो प्रिया के भाई के किरदार में नजर आए थे।
  • अमित ने साल 2007 में ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, 2009 में ’99’, 2010 में ‘शोर इन द सिटी’, 2011 में ‘यमला पगला दीवाना’, 2012 में ‘गली-गली चोर है’, 2014 में ‘बे यार’, 2017 में ‘ए जेंटलमैन’ और 2021 में ‘भूत पुलिस’ में नजर आए।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अमित मिस्त्री तलाकशुदा थे।
  • लगभग 10 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था। 
  • अमित को अचानक अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • बता दें कि, अमित अपनी बुजुर्ग मां के साथ मुंबई के पश्चिमी अंधेरी स्थित जुहू गल्ली इलाके में रहते थे।

Created On :   23 April 2021 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story