गौतम गुलाटी ने राधे के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन, बोले सलमान के साथ 'फीलिंग गुड'

By - Bhaskar Hindi |28 Nov 2019 12:29 AM
गौतम गुलाटी ने राधे के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन, बोले सलमान के साथ 'फीलिंग गुड'
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सलमान खान अभिनीत राधे में काम करने वाले टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने फिल्म के सेट पर ही अपना जन्मदिन मनाया। गौतम ने कहा कि मैं अपने काम पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित करता आया हूं। इसलिए मुझे पता था कि इस बार भी मेरा जन्मदिन काम करते हुए ही बितेगा। काम के बीच जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही मजा है, क्योंकि इसके बाद आप घर संतुष्टि के साथ लौटते हैं।
Created On : 28 Nov 2019 5:37 AM
Next Story