Birthday: 69 साल के हुए राज बब्बर, जानिए, एक्टर की 5 अनसुनी बातें

Raj babbar celebrate his 69th birthday on 23 june 2021
Birthday: 69 साल के हुए राज बब्बर, जानिए, एक्टर की 5 अनसुनी बातें
Birthday: 69 साल के हुए राज बब्बर, जानिए, एक्टर की 5 अनसुनी बातें

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज बब्बर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। राज ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है। आज हम आपको बताएंगे, राज बब्बर की 10 अनसुनीं बातें।

Raj Babbar Birthday: Films and political hero Raj Babbar has been in a lot  of headlines for his love life with Smita Patil. | Raj Babbar Birthday: जब  शादीशुदा होने के बाद

राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी पढाई मुफीद- ए- आम ईंटर कॉलेज, आगरा से पूरी की। पढ़ाई पूरी होने के बाद राज ने दिल्ली में नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। बब्बर ने हिंदी सिनेंमा में बेहतरीन एंट्री मारी। एक्टर ने न केवल हिंदी फ़िल्में बल्कि पंजाबी फिल्मों में भी बखूबी काम किया है। साल 1977 से पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया।

राज बब्बर ने पहली पत्नी नादिरा को बिना तलाक दिए की थी दूसरी शादी, स्मिता  पाटिल के निधन के बाद फिर आए करीब - Entertainment News: Amar Ujala


राज बब्बर नें 1977 में फिल्म “किस्सा कुर्सी का” से डेब्यू किया और बाद में उन्होंने ‘इंसाफ का तराजू’ फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। ‘प्रेम गीत’, ‘निकाह’, ‘उमराव जान’, ‘अगर तुम न होते’, ‘हकीकत’, ‘जिद्दी’ ,’दलाल’ जैसी शानदार फिल्मे करने वाले राज बब्बर ने लंबा समय फिल्मी दुनिया में बिताने के बाद राजनीति में कदम।

How Raj Babbar has always been a motormouth and Congress has taken it in  its stride

राज बब्बर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर में चर्चा में रहे। राज शादीशुदा थे लेकिन फिर भी वो बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से प्यार कर बैठे। जब वो स्मिता पाटिल के साथ रिलेशनशिप में आए तब उनकी शादी नादिरा से हो चुकी थी। 

Smita Patil's 65th birth anniversary: Raj Babbar, Prateik Babbar pay  tribute to late actor with beautiful photos

स्मिता और राज बब्बर एक साथ लिव इन में रहते थे, जिसके बाद बेटे प्रतीक का जन्म हुआ। प्रतीक के जन्म के कुछ ही दिनों बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता की वायरल इंफेक्शन से मौत हो गई थी।

एक दिन भी बिना ड्रग्स के नहीं रह पाते थे प्रतीक बब्बर, मां की याद में बन गए  ड्रग एडिक्ट - Entertainment News: Amar Ujala

साल 1989 में राज बब्बर नें राजनीति की ओर रूख किया। वर्तमान में राज बब्बर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य हैं।

After snub by SP-BSP, Congress to go alone in Uttar Pradesh

Created On :   23 Jun 2021 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story