Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: सरफरोश से लेकर ठाकरे तक तस्वीरों में देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी सफर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज अपने 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में 19 मई 1974 को हुआ था। आज नवाजुद्दीन बॉलीवुड में टॉप स्टार है, लेकिन यहां पहुंचने लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने आमिर खान की फिल्म "सरफरोश" से साल 1999 में बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में सिद्दीकी ने आतंकवादी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद "मुन्ना भाई एमबीबीएस" में एक चोर का छोटा रोल किया। इरफान खान की फिल्म पान सिंह तोमर में डकैत का किरदार निभाया।
करीब 13 साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे-मोटे रोल किए। साल 2012 में आई फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" ने नवाजुद्दीन की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म के उनके निभाए किरदार "फैजल खान" ने सबको अपना दीवाना बना दिया। इसके बाद लगातार उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्म और मुख्य किरदार मिल रहे हैं। जिसमें तलाश, द लंच बॉक्स, किक, बदलापुर, बजरंगी भाईजान, मांझी-द माउंटेन मैन, रमन राघव 2.0, फ्रीकी अली, रईस, ठाकरे जैसी मूवी शामिल है। वहीं वेब सीरिज "सेक्रेड गेम्स" के उनके किरदार "गणेश गायतोंडे" ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया है। आइए नवाजुद्दीन सिद्दीकी जन्मदिन पर हम तस्वीरों में उनकी फिल्मी यात्रा पर एक नजर डालते हैं।
Created On :   19 May 2020 8:46 AM IST