'कभी अलविदा न कहना' एक ऐसी फिल्म जिसे अलविदा कहे सकते : करण जौहर
By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2019 8:36 AM IST
'कभी अलविदा न कहना' एक ऐसी फिल्म जिसे अलविदा कहे सकते : करण जौहर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। करण जौहर के निर्देशन में बनीं फिल्म कभी अलविदा न कहना ने आज अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि यह खास कास्ट के साथ बनी एक खास फिल्म है। धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है कि ऐसा प्यार जिसे आप कभी अलविदा नहीं कह सकते। कभी अलविदा न कहना के 13 साल।
A special film....A special cast....so many memories https://t.co/bKSm0k6dl5
— Karan Johar (@karanjohar) August 11, 2019
करण ने ट्वीट कर कहा कि एक खास फिल्म.. एक खास कास्ट..ढेर सारी यादें।कभी अलविदा न कहना अगस्त 2006 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और किरण खेर जैसे कलाकार हैं। फिल्म को टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था।
Created On :   11 Aug 2019 1:52 PM IST
Next Story