कंगना पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा, किसान प्रदर्शन में शामिल महिला को 100 रु. में उपलब्ध बताया था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर उनके एक ट्वीट को लेकर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। इस ट्वीट में कंगना ने कहा था कि यह वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था और वह 100 रुपए में उपलब्ध है। इसके बाद 73 वर्षीय महिला किसान मोहिंदर कौर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट, भटिंडा का रुख किया।
हालांकि, जब कंगना को ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। वहीं मोहिंदर कौर ने कंगना के 100 रुपए वाले कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उनके खेतों में काम खत्म नहीं होते, ऐसे में वे 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी? उनके मुताबिक, कंगना ने जो कुछ कहा है, वह गलत बात है। उन्होंने कंगना को गुरबानी का पाठ पढ़ाया था और हिदायत दी थी कि कभी किसी के लिए गलत नहीं बोलना चाहिए।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना से बिना शर्त के माफी मांगने के लिए कहा था। मंजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि एक किसान की मां को 100 रुपए में उपलब्ध होने का आरोप अपमानजनक है। उन्होंने कहा था कि उनके ट्वीट किसानों को देश विरोधी बताते हैं। किसानों को अपमान और आपत्तिजनक बयान के लिए बिना शर्त के माफी मांग लेनी चाहिए।
मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था, हमने पहले ही कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेज दिया है। उन्होंने एक किसान की मां को 100 रुपए में उपलब्ध रहने का आरोप लगाते हुए अपमानजनक ट्वीट किया है। उनके ट्वीट ने किसान आंदोलन को देशविरोधी के तरीके से पेश किया है। हम मांग करते हैं कि वह अपने आपत्तिजनक बयानों के लिए बिना शर्त माफी मांगे।
Created On :   6 Jan 2021 12:30 AM IST