Chhapaak Social Experiment: मालती के वेश में सड़क पर निकलीं दीपिका, लोगों का ऐसा था रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक को लेकर लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इस फिल्म में वे एक एसिड अटैक सर्वाइवर मालती के किरदार में है। हालही में एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ एक सामाजिक प्रयोग किया। ताकि यह जान सकें कि लोग एसिड अटैक सर्वाइवर को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में दीपिका कहती है कि जब दीपिका बाहर जाती है तो लोग पहचान जाते हैं। कभी-कभी मन करता है कि मैं छुप जाऊं। इसके बाद वे अपनी वैनिटी वेन में जाती हैं और मालती के किरदार में वापस आती हैं और कहती हैं कि आज में चाहती हूं कि सब मालती का चेहरा देखें। इसके बाद वे मुंबई की सड़कों, पिस्सू बाजारों और किराने की दुकानों पर घूमते हुए दिखाई दी। इस दौरान पीछे छिपे कैमरों ने उन पर नजर रखी।
ऐसा था लोगों का रिएक्शन
इस दौरान वे सबसे पहले एक सेल फोन की दुकान में जाती है, यहां दुकानदार द्वारा उन्हें बधाई दी जाती है। वह महिला को उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने के लिए कहता है और वह खुशी से झूमती है। फिर वह किराने की दुकान पर जाती हैं। वहां उन्हें कुछ लोग हैरान होकर देखते हैं तो वहीं कुछ लोग दया और मुस्कुराहट के साथ उन्हें जवाब देते हैं।
एक ज्वेलरी स्टोर में, वह एक महिला से मिलती हैं, वह हंसती है और उनसे बात करती है। लेकिन पिस्सू बाजार में, प्रतिक्रिया बहुत अलग थी। एक महिला अपने बच्चे को लड़कियों से छुपाती है और दूसरी मदद मांगने पर बुरी तरह चिल्लाती है।
यह है वीडियो का मैसेज
वीडियो के अंत में दीपिका कहती हैं कि "आज पूरा दिन बिता कर यह जाना कि कुछ नजर के सामने होता है, पर दिखता नहीं है। नजरिया बदलना जरुरी है।" बता दें एक्ट्रेस की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है।
Created On :   8 Jan 2020 4:12 PM IST