Hug day: लोग मुझसे ऑटोग्राफ नहीं, बल्कि मांगते हैं 'जादू की झप्पी'- बोमन ईरानी

Boman Said After Munna Bhai MBBS People Not Ask Me For Autograph They Want Jadoo Ki Jhappi
Hug day: लोग मुझसे ऑटोग्राफ नहीं, बल्कि मांगते हैं 'जादू की झप्पी'- बोमन ईरानी
Hug day: लोग मुझसे ऑटोग्राफ नहीं, बल्कि मांगते हैं 'जादू की झप्पी'- बोमन ईरानी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेता बोमन ईरानी ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उनकी इस फिल्म में एक चीज जो लोगों के दिलों को छू गई, वह है "जादू की झप्पी"। बोमन ईरानी का मानना है कि इस फिल्म के बाद लोगों का नजरिया बदलने लगा और वे बड़े ही प्यार से अब एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Winter, Christmas Poje in London toh banta hai!

A post shared by Boman Irani (@boman_irani) on

बोमन ने कहा कि बहुत सारे लोग हग करने में खुद को असहज महसूस करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म "मुन्ना भाई एमबीबीएस" ने "जादू की झप्पी " का सिलसिला शुरू किया और अब लोग मुझसे एक सेल्फी या ऑटोग्राफ के बदले "जादू की झप्पी" लेना ज्यादा पसंद करते हैं और मेरा मानना है कि हग करने से हम लोगों के साथ कई तरीकों से जुड़ते हैं।

यह भी पढ़े: सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने बिग बॉस को लिखा लेटर, कहा- थैंक यू

बोमन ने बताया हग का मलतब
हग डे के मौके पर, बोमन ईरानी ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि किसी को प्यार से गले लगाने का क्या मतलब है। एक कारण है कि लोग परंपरागत रूप से गले मिलते हैं, जैसे वे हाथ मिलाते हैं। मेरा मानना है कि इसका कारण आपके दिलों को एक-दूसरे के करीब लाना है, एक-दूसरे की धड़कनों का एहसास करना और मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत एहसास है।

Created On :   12 Feb 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story