श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में दो चर्च सहित छ: जगहों पर सीरियल विस्फोट हुआ है। हादसे में 160 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही बताया जा रहा है कि 300 से अधिक लोग घायल हो गए है। जैसे ही लोगों ने इस खबर के बारे में सुना, उनके रोंगटे खड़े हो गए। बॉलीवुड सितारों ने भी इस दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की है।
What is happening to this world May God help us all .. really .. #SriLanka
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 21, 2019
सानिया मिर्जा ने लिखा कि क्या हो गया है इस दुनिया को... ईश्वर हम सबकी मदद करो।
Heart breaking news from #SriLanka when people were busy celebrating Easter. My heartfelt condolence to all who lost their lives and pray for speedy recovery of injured.. This is heinous, abhorrent and shocking! #PrayForSriLanka
— Vivek Dahiya (@vivekdahiya08) April 21, 2019
टीवी स्टार विवेक दहिया ने श्रीलंका ब्लास्ट को दिल दहला देने वाला हादसा बताया है। मेरी संवेदनाएं हैं सभी के साथ। ये बहुत शॉकिंग है।
Shocked to hear the news coming in from Sri Lanka. My thoughts and prayers go out to everyone affected by this tragedy. #PrayForSriLanka
— Virat Kohli (@imVkohli) April 21, 2019
क्रिकेटर विराट कोहली ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, श्रीलंका हादसे की खबर सुनकर शॉक्ड हूं। मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ित लोगों के साथ हैं।
Deeply saddened and shocked by the tragic and terrible attacks in #SriLanka. An act of cowardice on a day of prayer, shame on these terrorists. My sincere prayers with the victims and their families. We are all with you #SriLanka. Please stay safe
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 21, 2019
एक्टर विवेके ओबेरॉय ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, यह बहुत ही दर्दनाक है। ये कायरता है, इस आतंक पर शर्म आनी चाहिए। सभी पीड़ितों के साथ मेरी दिल से संवेदना है।
Srilanka spare the innocent!!! Damn it !!!!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 21, 2019
What a sad day !! To attack families and children going to church on #EasterSunday ??!!! This is terrible ... what is happening to our world ??? #SriLanka
— Huma Qureshi (@humasqureshi) April 21, 2019
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा, कितना दुखद दिन, ईस्टर के मौके पर उन परिवारों पर हमला किया गया जो चर्च जा रहे थे। ये टेरिबल है। क्या हो रहा है दुनिया में?
पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया। इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है। बता दें हादसे के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की भी अपील की। राष्ट्रपति ने अधिकारियों को जांच करने और हमलावरों को खोजने का आदेश दिया है।
Created On :   21 April 2019 8:05 AM GMT