Bollywood: फर्जी ई-मेल मामले में बयान दर्ज कराने कमिश्नर ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन
By - Bhaskar Hindi |27 Feb 2021 6:50 PM IST
Bollywood: फर्जी ई-मेल मामले में बयान दर्ज कराने कमिश्नर ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट ने फेक ई-मेल आईडी मामले में 2016 की शिकायत के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें समन भेजा था।
दरअसल साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर कंगना से बात कर रहा था। इस मामले में कई धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जानकारी अनुसार जांच के दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी। 2020 में ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया था।
Created On :   28 Feb 2021 12:17 AM IST
Next Story