इस रक्षाबंधन पर सुनिए, हिंदी सिनेमा के ये 5 बेहतरीन गाने
डिजिटल डेस्क,मुंबई। हिंदी सिनेमा ने सभी रिश्तों को एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। चाहे वो भाई-बहन का ही रिश्ता क्यों न हो। इस बार राखी का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। बता दें कि, भाई-बहन के रिश्ते पर बनी फिल्मों के गाने आज भी युवा पीढ़ी बड़े शौक से सुनती है। क्योंकि इन गानों को सुनकर रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशी दोगुनी हो जाती है। तो चलिए, हम आपको याद दिलाते हैं कुछ मशहूर गाने।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
ये गाना बताता है कि ये रिश्ता कितना ही नाजुक क्यों न हो पर जीवन भर साथ ही जुड़ा रहता है और एक ऐसा वक्त भी आता है जब बहन पराई हो जाती है। लेकिन, तब भी वो भाई को कभी नहीं भूलती और भाई भी उससे ये वादा करता है कि, वो अपनी बहन को कभी नही भूलेगा और वो दूर ही क्यों न हो उसे हमेशा सुरक्षित रखेगा।
फूलों का तारों का सबका कहना है
यह गाना सबसे ज्यादा मशहूर है, जो आज भी गाया जाता है। इस गाने में यह दिखाया गया है कि, भाई अपनी बहन को कभी दुखी नही देख सकता, कभी उदास नहीं देख सकता। यह मशहूर गाना भाई-बहन का प्यार दिखाने के लिए आज भी गाया जाता है। इस गाने में ये दिखाया गया है कि, बहन चाहे किसी भी बात पर उदास हो उसका भाई उसे समझाता है और हिम्मत देता है कि वह हमेशा उसके साथ है।
इसे समझो न रेशम का तार
इस गाने में भाई-बहन की कई सारी भावनाएं देखने को मिलती है, जिसमें भाई और बहन के प्यार में हंसी, मजाक, झगड़ा, रूठना, मनाना सब है और आखिर में भाई और बहन का प्यार दिखाया गया है और इसमें राखी के त्योहार का मतलब बहन बड़े ही प्यार से अपने भाई को समझाती दिखती है कि, राखी सिर्फ एक धागा नही है, उस राखी में बहन अपना डेर सारा प्यार अपने भाई की कलाई पर बांधती है।
चल मेरे भाई
इस गाने में एक भाई दूसरे भाई को संभालते हुए दिख रहे है। जाहिर सी बात है कि, एक भाई ही दूसरे भाई को संभाल सकता है, इस गाने में बड़े भाई संजय दत्त, छोटे भाई सलमान खान को संभालते हुए दिखते है। बहन-बहन और भाई-भाई का रिश्ता भी अलग-अलग होता है और ऐसे ही उनकी भावनाएं भी अलग-अलग होती है। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है, जिसका मतलब यह होता है कि, एक-दूसरे की रक्षा करना चाहे वो बहन हो या भाई।
देख सकता हूं
यह भाई-बहन का एक गाना, जो भाई के प्यार को बेहद भावनात्मक तौर पर दिखाता है, जिसमें बहन के उदास होने के कारण भाई अपनी बहन को समझाता है कि, वह अपनी बहन से कितना प्यार करता है। वह दुनियां में कुछ भी होते हुए देख सकता है। पर वह अपनी बहन को रोते हुए नहीं देख सकता। बहन के खुश न होने के कारण उसे समझाता है कि खुशी को एक न एक दिन उनके पास आना ही पड़ेगा पर वह अपनी बहन को कभी रोते हुए नहीं देख सकता।
Created On :   18 Aug 2021 12:27 PM IST