अंकिता लोखंडे को पहली बार फिल्मों में मिला लीड रोल, विवेक ओबेरॉय हैं प्रोड्यूसर

Ankita Lokhande bags lead role in murder mystery film
अंकिता लोखंडे को पहली बार फिल्मों में मिला लीड रोल, विवेक ओबेरॉय हैं प्रोड्यूसर
अंकिता लोखंडे को पहली बार फिल्मों में मिला लीड रोल, विवेक ओबेरॉय हैं प्रोड्यूसर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने साल 2019 में कंगना स्टारर फिल्म "मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी" से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था, लेकिन अब तक उन्होंने फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं किया था। अब अंकिता का ये सपना भी पूरा होता नजर आ रहा है। जी हां, अंकिता की फिल्म का टाइटल "इति" है, जिसके प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय है और विशाल मिश्रा इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, अंकिता ने फिल्म साइन भी कर दी है।

Ankita Lokhande has no complaints about her role in 'Manikarnika: The Queen  of Jhansi' | Hindi Movie News - Times of India

क्या हैं फिल्म की कहानी

  • फिल्म की कहानी में अंकिता लीड एक्ट्रेस है।
  • इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी ही मर्डर मिस्ट्री खुद सॉल्व करेगी।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरु होने वाली थी लेकिन कोविड की वजह से इसे टाल दिया गया है।
  • इस फिल्म की शूटिंग शिमला में होनी थी।
  • इस फिल्म की घोषणा 2020 में ही कर दी गई थी।
  • काम की बात करें तो अंकिता, मणिकर्णिका के अलावा बागी 3 में भी नजर आ चुकी है।

Say What! Ankita Lokhande to play the lead role in Vivek Oberoi's Iti? |  Bollywood Bubble

Created On :   23 April 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story