सिडनी के मैडम तुसाद परिवार का हिस्सा बनीं ऐश्वर्या, शाहरुख के बगल में रखा गया वैक्स स्टैच्यू
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब इस लिस्ट में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन भी अब मैडम तुसाद म्यूजियम, सिडनी का हिस्सा बन गई हैं। 24 जुलाई को सिडनी स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टैच्यू रखा गया। यह स्टैच्यू महज कुछ दिन के लिए रखा गया है।
म्यूजियम के जनरल मैनेजर मार्क कॉनोली ने बताया, ""मैडम तुसाद फैमिली में अब ऐश्वर्या राय भी जुड़ गई हैं लेकिन वे यहां कुछ ही समय के लिए हैं। वे भारत की सबसे पॉपुलर और प्रभावशाली सेलिब्रिटीज में से एक हैं और हमें यह भी पता है कि बॉलीवुड फैंस के बीच वे बहुत बड़ी हिट हैं।""
बता दें सिडनी के मैडल तुसाद में ऐश्वर्या का स्टैच्यू बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बगल में लगाया गया है। कॉनोली ने बताया ""मैडम तुसाद म्यूजियम का यह "द लाइट्स, कैमरा, बॉलीवुड" अप्रैल में खुला है। यह हमारे गेस्ट्स के बीच म्यूजियम का सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस है। यह बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन सेट पर मौजूद जीवन मंचन को दर्शाता है।"
बता दें ऐश्वर्या का यह वैक्स स्टैच्यू किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहा है। उनके स्टैच्यू पिंक कलर की ड्रेस में है। उनका यह पोज 63वीं कांस फिल्म फेस्टिवल में रॉबिन हुड फिल्म प्रीमियर के रेड कार्पेट लुक से इंस्पायर्ड है, जो मई 2010 में आयोजित हुआ था। कॉनोली ने बताया कि उनका यह स्टैच्यू साल 2020 तक सिडनी में ही रहेगा। फिर स्टैच्यू को पुन: मैडम तुसाद न्यूयॉर्क वापस भेज दिया जाएगा।
Created On :   26 July 2019 8:43 AM IST