एक्ट्रेस पिया बाजपेयी ने भाई के लिए लगाई थी मदद की गुहार, कोरोना से हो गया निधन

Actress pia bajpai corona positive brother is no more
एक्ट्रेस पिया बाजपेयी ने भाई के लिए लगाई थी मदद की गुहार, कोरोना से हो गया निधन
एक्ट्रेस पिया बाजपेयी ने भाई के लिए लगाई थी मदद की गुहार, कोरोना से हो गया निधन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी पिया बाजपेयी के भाई का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी लेकिन सही वक्त में उनके भाई को वेंटीलेटर सपोर्ट नहीं मिला और पिया के भाई ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि,एक्ट्रेस के भाई को उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

देखिए, पिया बाजपेयी का पोस्ट

  • भाई के निधन से 2 घंटे पहले पिया ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए ऑक्सीजन बेड और आईसीयू के लिए मदद मांगी थी।
  • पिया ने लिखा था कि, " मुझे उत्तर प्रदेश के जिला फर्रूखाबाद के कायमगंज ब्लॉक में बहुत जल्दी मदद की जरूरत है.. एक वेंटिलेटर बेड चाहिए... मेरे भाई मर रहा है... इसके बारे में कोई जानकारी देकर मदद करे...अगर आपको पता चले तो कृप्या कॉल करे... हम लोग पहले ही से टूट गए हैं।"
  • इस पोस्ट के 2 घंटे बाद पिया ने एक और पोस्ट शेयर की और लिखा, "मेरा भाई अब नहीं रहा।"
  • काम की बात करें तो पिया बाजपेयी का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ और दिल्ली में रहकर उन्होंने रिसेप्शनिस्ट की जॉब भी की।
  • बाद में मुंबई आकर उन्होंने सीरियल्स के लिए बतौर डबिंग आर्टिस्ट काम किया। जिसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चॉकलेट ब्रांड कैडबरी के लिए एक विज्ञापन में काम किया था। 
  • पिया ने साल  2008 में तमिल फिल्म "पोई सोल्ला पोरोम" से एक्टिंग में डेब्यू किया।
  • बॉलीवुड में रणदीप हुड्डा स्टारर "लाल रंग" में भी पिया नजर आ चुकी हैं।

Created On :   4 May 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story