VIRAL VIDEO: 'मेरे लिए मेरा धर्म सब कुछ', मुनव्वर संग वायरल हो रही फोटो पर एल्विश ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

मेरे लिए मेरा धर्म सब कुछ, मुनव्वर संग वायरल हो रही फोटो पर एल्विश ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
  • मुनव्वर के साथ फोटो खिंचाने पर एल्विश हुए ट्रोल
  • विवाद बढ़ने पर बिग बॉस विनर ने दी सफाई
  • बोले - सनातन धर्म के लिए हजार मुनव्वर कुर्बान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव एक के बाद एक विवादों में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में उनका मैक्सटर्न नाम के यूट्यूबर के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें उन पर एफआईआर दर्ज हुई है। इस बीच एल्विश ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एल्विश बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूखी के साथ वायरल हो रही फोटो को लेकर लेकर हो रहे विवाद के बारे में बोलते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो में सबसे हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है।

मैं सबसे माफी मांगता हूं

वीडियो में एल्विश ने कहा, 'एक फोटो मेरी मुनव्वर के साथ बहुत वायरल हुई जिसे देखकर सब कह रहे हैं कि मैं उसे गले लगा रहा हूं, उससे बातें कर रहा हूं। कई लोग इससे नाराज हो गए हैं और मुझे फेक हिंदू और गद्दार बोल रहे हैं। गद्दार बड़ा शब्द है, लेकिन चलो मैंने आपकी बात सह ली। कईयो ने कहा कि एल्विश में ईगो बहुत है और यह माफी नहीं मांग रहा तो ऐसा नहीं है। मैं सबसे माफी मांगता हूं।'

हिंदू धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान

एल्विश ने आगे कहा, 'अपने हिंदू धर्म, सनातन धर्म पर एक नहीं बल्कि हजार मुनव्वर कुर्बान हैं। उसको ना मैं अपना दोस्त मानता हूं और न ही भाई। मेरे लिए मेरा धर्म ही सब कुछ है। एक बात आप लोगों ने पकड़ ली कि उसने मां सीता को गाली दी, भगवान राम को गलत कहा तो वो फिर जेल भी गया।'

एल्विश ने अपने वीडियो के अंत में मांफी मांगते हुए कहा, 'मेरा आप सबसे निवेदन है कि सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है उसे खत्म कर दो। हिंदु-हिंदु आपस में लड़ रहे हैं। हम अपने धर्म के साथ सदा खड़े हैं और मैं हाथ जोड़कर अपने हिंदू समाज से कहूंगा कि आपस में ना लड़ें। मैं आप सबसे सॉरी कहूंगा जिन्हें बुरा लगा।'

Created On :   14 March 2024 7:14 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story