बयान पर पलटवार: L&T चेयरमैन के कर्मचारियों के काम को लेकर दिए बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, बोलीं - 'इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह...'
- L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर मचा बवाल
- कर्मचारियों को हफ्ते में 90 दिन काम करने की कही थी बात
- बयान पर दीपिका पादुकोण का फूटा गुस्सा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में कहा था कि कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 90 घंटे काम करना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उन पर निशाना साधा है।
दीपिका ने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा, ''ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।''
क्या था एसएन सुब्रह्मण्यन का बयान?
एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उनके एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि वो अपने कर्मचारियों से रविवार के दिन भी काम नहीं ले पा रहे हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वो अपने कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवाते हैं, जबकि उनकी कंपनी अरबों की है। इसका उत्तर देते हुए कंपनी के चैयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 90 दिन काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा था, 'अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं। लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए. घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?'
इसके साथ ही उन्होंने चीन का उदाहरण भी दिया था। उन्होंने कहा था, ''चीनी लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी हफ्ते में केवल 50 घंटे काम करते हैं।" एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि इसी के चलते चीन जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है।
Created On :   10 Jan 2025 1:42 AM IST