Emergency Box Office Collection Day 2: लोगों को पसंद आ रही कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी', दूसरे दिन बढ़ी कमाई, जानें कितना किया कलेक्शन
- कंगना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार
- दूसरे दिन किया 3.5 करोड़ का कलेक्शन
- दो दिन में की करीब 6 करोड़ की कमाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने अपनी रिलीज के पहले दिन धीमी शुरुआत की थी। लेकिन, दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। इस फिल्म के साथ राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद भी रिलीज हुई है। इसके बाद भी फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की थी।
दूसरे दिन इतना रहा कलेक्शन
इमरजेंसी के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक कंगना की इस फिल्म ने रात पौने ग्यारह बजे तक 3.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह दो दिनों में फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं। पहले दिन इमरजेंसी ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बता दें कि कंगना की पिछली फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म से दोगुनी कमाई के साथ इमरजेंसी ने थोड़ी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
इतने बजट में बनी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरजेंसी फिल्म का बजट 25 करोड़ है। फिल्म ने अपनी रिलीज के शुरुआती दो दिन में 6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म ने अपने बजट का 20 फीसदी हिस्सा वसूल लिया है। हालांकि दूसरे दिन का फाइनल डेटा आना अभी बाकी है। इस तरह कमाई की आंकड़े में कुछ बदलाव हो सकता है।
फिल्म कंगना ने की है डायरेक्ट
इस फिल्म में कंगना रनौत ने न सिर्फ इंदिरा गांधी का रोल निभाया है, फिल्म का निर्देशन भी किया है। वहीं श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाते हुए दिखे हैं। अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण और मिलिंद सोमन मैनकशॉ की भूमिकाओं में हैं।
Created On :   19 Jan 2025 2:07 AM IST