Deva Teaser Release: 'देवा मेरे करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी' टीजर रिलीज पर बोले शाहिद कपूर

देवा मेरे करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी टीजर रिलीज पर बोले शाहिद कपूर
  • अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर चर्चा में शाहिद कपूर
  • डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने किया फिल्म का निर्देशन
  • 31 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। रविवार को मुबंई में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इसके साथ ही उन्होंने देवा को अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी बताया। एक्टर ने बताया कि यह फिल्म उन्हें ऐसे तरीके से आगे ले जाती है, जिसका उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं किया। शाहिद ने यह भी बताया कि यह फिल्म एक ही किरदार के दोहरेपन को गहराई से दर्शाती है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, "मुंबई के देवा का पागलपन मुंबई के पागलपन को दर्शाता है। किरदार का नाम देव है, लेकिन इसमें एक 'ए' भी है, जो उसे देवा बनाता है। हम सभी के अंदर दो पहलू होते हैं- एक देव और एक असुर। यह फिल्म एक किरदार के द्वंद्व को दर्शाता है। मुंबई काफी हद तक ऐसी ही है- इसमें खूबसूरती है, लेकिन इसमें एक अलग पहलू भी है। यही विरोधाभास मुंबई को उसका अनूठा आकर्षण देता है।"

सभी को पसंद आएगी फिल्म

एक्टर ने आगे कहा, "यह फिल्म लोगों के लिए है। हमने इसे दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो उनके जीवन और अनुभवों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक ऐसी कहानी है जो सभी को पसंद आएगी।"

शाहिद ने कहा, "सालों से लोग मुझसे एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं, जो लोगों को जोड़े। यह मेरी यात्रा का अगला चरण है- लोगों के लिए गढ़ा गया एक किरदार। एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रहा है, कई स्तरों पर अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण। लेकिन मैं इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताना चाहता। इसे 31 जनवरी को देखें, और आप देखेंगे कि हम सभी में एक देव है। यह एक दिल को छू लेने वाली, खूबसूरत फिल्म है, और मैं वादा कर सकता हूं कि दर्शक इसे देखने का पूरा आनंद लेंगे।"

इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा किया गया है। बिना किसी संवाद के टीजर में शाहिद की खास शैली को दिखाया गया है, साथ ही एक्शन और डांस सीक्वेंस में उनके प्रभावशाली कौशल को भी दर्शाया गया है। मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है। "देवा" 31 जनवरी को रिलीज होगी।

Created On :   6 Jan 2025 2:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story