रिलीज हुआ 'देवा' का धांसू ट्रेलर,: पुलिस ऑफिसर के रोल में शाहिद कपूर ने उड़ाया गर्दा, एक्शन सीक्वेंस देख थम जाएगा फैंस का दिल
- शहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर हुआ रिलीज
- करियर में पहली बार पुलिस वाले के किरदार में दिखे शाहिद
- मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर और एक सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसके दो हफ्ते पहले ट्रेलर को रिलीज कर मेकर्स ने इसको लेकर फैंस में उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म का ट्रेलर भी उम्मीदों से बढ़कर निकला। इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। फिल्मी पंडितों का कहना है कि ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
एक्शन सीन्स देख उड़ जाएंगे होश
पुलिस इंस्पेक्टर देव अंबरे के किरदार में शाहिद पूरे ट्रेलर में छाए हुए हैं, उनके एक्शन और स्टंट्स देख कर फैंस के होश उड़ जाएंगे। फिल्म में एक्शन सीन्स के साथ ही संस्पेंस, ड्रामा, रोमांस सब कुछ है जो कि एक फिल्म को हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला है। ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें फिल्म की कहानी रिवील नहीं की गई है जो कि फिल्म को लेकर लोगों में इंट्रेस्ट और भी बढ़ा देती है। ट्रेलर में एक और खास बात इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है, जो कि इसके रोमांच और भी बढ़ा देता है।
शाहिद के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी एक अहम किरदार निभाते नजर आ रही हैं। उनके अलावा कुब्रा और पवेल गुलाटी जैसे शानदार एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है। फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि इस फिल्म से फैंस के साथ ही शाहिद कपूर को भी काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि कबीर सिंह के बाद से वह एक हिट फिल्म के तरस रहे हैं। कबीर सिंह के बाद उन्होंने जर्सी और तेरी आंखों में ऐसा उलझा जिया मूवी की थी लेकिन अच्छी कहानी और अभिनय होने के बाद ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं।
Created On :   18 Jan 2025 2:36 AM IST