बीजेपी में बड़ा फेरबदल, कई राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष बदले, मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पिछले कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कुछ राज्यों में बड़ा फेरबदल करने वाली है। जिसके ऊपर से अब पर्दा हट गया है। बीजेपी ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि झारखंड, तेलंगाना, पंजाब और आंध्र प्रदेश में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष बदले जाएंगे और नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
तेलंगाना बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी होंगे। जबकि आंध्र प्रदेश भाजपा के डी. पुरंदेश्वरी, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल और पंजाब के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ होंगे। इन चार राज्यों में से एक राज्य तेलंगाना में इसी साल के अंतिम महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है। तेलंगाना में मौजूदा समय में बीजेपी के अध्यक्ष संजय कुमार बंदी हैं लेकिन अब उनकी जगह जी किशन रेड्डी लेने वाले हैं।
तेलंगाना- जी किशन रेड्डी
यह बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। तेलंगाना से आते हैं। जिसकी वजह से पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। इस साल के अंत में प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी वजह से पार्टी ने उनके हाथ में ये कमान सौंपी है ताकि बीजेपी सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस से मुकाबाला कर सके।
पंजाब- सुनील जाखड़
बीजेपी ने पंजाब में सुनील जाखड़ को कमान संभालने का मौका दिया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए जाखड़ पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हुए दिखाई देते हैं। पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए लिए बीजेपी ने जाखड़ के नाम पर मुहार लगा दी है।
झारखंड- बाबू लाल मरांडी
झारखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूृ लाल मरांडी होंगे, जो पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रह चूके हैं। झारखंड में कभी बीजेपी की तूती बोलती थी लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी की स्थिति वहां ठीक नहीं है जिसको देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने का मौका दिया है।
आंध्र प्रदेश- डी. पुरंदेश्वरी
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म कलाकार एनटी रामाराव की बेटी डी. पुरंदेश्वरी हैं। इन्हें दक्षिण भारत की ‘सुषमा स्वराज’ कहा जाता है। वह अपनी भाषण शैली की वजह से दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं। पुरंदेश्वरी को पांच भाषाओं का ज्ञान हैं। वो हिंदी, अंग्रेजी, तेलगु के साथ फ्रेंच और तमिल भाषा भी आसानी से बोल लेती हैं।
एमपी और सीजी के अध्यक्षों पर नहीं गिरी गाज
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष का बदलाव नहीं हुआ है। इस साल के मार्च महीने में ही राजस्थान बीजेपी में बड़ा फेरबदल हुआ था और सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को प्रदेश की कमान संभालने का मौका दिया गया था। हालांकि, इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन इन दोनों राज्यों में अब तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों की बदलाव नहीं हुआ है।
Created On :   4 July 2023 3:10 PM IST