दुखद: दुनिया को अलविदा कहने से पहले इन दो लोगों ने पुरी की थी जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा, जाने से पहले कह गए ये जरूरी बात

दुनिया को अलविदा कहने से पहले इन दो लोगों ने पुरी की थी जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा, जाने से पहले कह गए ये जरूरी बात
  • नहीं रहे जूनियर महमूद 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • दुनिया को अलविदा कहने से पहले इन दो लोगों ने पुरी की थी जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा
  • जाने से पहले कह गए ये जरूरी बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद अब इस दुनिया में नहीं रहे। मशहूर जूनियर महमूद उर्फ न‌ईम सैय्यद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात 2.00 के करीब मुम्बई के खार वाले घर में जूनियर महमूद का निधन हो गया। जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि, जूनियर महमूद स्टेज 4 के पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में भर्ती जूनियर महमूद ने बॉलीवुड के सुपरस्टार जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

आज होगा सुपर्द-ए-खाक

जूनियर महमूद के बेटे हसनेन ने एक मीडिया चैनल को बताया कि 18 दिनों पहले ही उनके पापा को पेट के कैंसर होने की जानकारी मिली थी। देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोमरिल अस्पताल के डीन ने बताया कि अब उनके जिंदगी के महज दो ही महीने बचे हैं और ऐसे में उन्हें अस्पताल में रखना ठीक नहीं होगा। अब एक्टर दुनिया में नहीं हैं और आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद उन्हें सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा। बॉम्बे टू गोवा, नतीजा, ब्रह्मचारी और गुरु और चेला जैसी फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल लूटने वाले जूनियर महमूद की गिनती उस दौर के पॉपुलर एक्टर्स में होती रही है। फिल्मों में उनकी अदाकारी देख चुके लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं।

जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा

बता दें कि, अस्पताल में भर्ती जूनियर महमूद ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। ये सुपरस्टार और कोई और नहीं बल्कि जीतेंद्र थे, जिनसे अभिनेता अपने आखिरी दिनों में मिलना चाहते थे। जूनियर महमूद ने अपने दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता सचिन पिलगांवकर से इस बात को कहा था कि वह सुपरस्टार जीतेंद्र से मिलना चाहते है। जिसके बाद सुपरस्टार जीतेंद्र जूनियर महमूद से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

सचिन पिलगांवकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, गुजरे जमाने के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट जूनियर महमूद इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं और स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जूनियर महमूद ने जीतेंद्र से मिलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर से अपनी ख्वाहिश बयां की और कहा कि वह जीतेंद्र साहब से उनकी मुलाकात कराएं।

जाने से पहले एक्टर ने कही ये बात

इसके अलावा जूनियर महमूद ने एक और ख्वाहिश जाहिर की थी। उनकी इच्छा थी कि जब वह इस दुनिया में ना रहें तो दुनिया उन्हें एक बुरे नहीं अच्छे इंसान के तौर पर याद रखा जाए। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी आखिरी इच्छा बताते हुआ कहा था- 'मैं सीधा-साधा जूनियर आदमी हूं। आपको ये बात अब तक पता चल ही गई होगी। मैं बस यही चाहता हूं कि जब, मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था। चार आदमी ये बोल दें तो समझ लीजिए बस आप जीत चुके।

इन फिल्मों और शोज में काम कर चुके जूनियर महमूद

जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक की कई फिल्मों में एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया। बाद में वयस्क कलाकर के तौर पर भी उन्होंने ढेरों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने नौनीहाल, मोहब्बत जिंदगी है, संघर्ष, ब्रह्मचारी, फरिश्ता, हकटी पतंग, अनजाना, दो रास्ते, यादगार, आन मिलो सजना, जौहर महमूद ने हांगकांग, कारवां, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, चिंगारी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता चल जैसी तमाम फिल्मों और कुछ टीवी शोज में भी काम‌ किया था।

Created On :   8 Dec 2023 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story