आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी: Volvo EX30 भारत में इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानिए कितनी खास है ये ईवी

- Volvo EX30 एसयूवी विदेशों में पहले से मौजूद है
- पैरेंट फर्म Geely के SEA प्लैटफॉर्म पर आधारित है
- EX30 में तीन पावरट्रेन और दो बैटरी विकल्प मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता वोल्वो (Volvo) भारत में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी एसयूवी ईएक्स 30 (Volvo EX30) को लाने की योजना बना रही है। वोल्वो कार्स इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा का कहना है कि, कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक SUV की स्थानीय असेंबली का भी मूल्यांकन कर रही है। कंपनी हर साल एक नया इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।मल्होत्रा के अनुसार, भारत में Volvo EX30 एसयूवी भी इस साल आ सकती है।
आपको बता दें कि, वोल्वो पहले से ही भारत में EX40 और C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV के साथ-साथ अपने सभी ICE मॉडल को स्थानीय रूप से असेंबल करती है। फिलहाल, जानते हैं Volvo EX30 ईवी के बारे में...
एक्सटीरियर और इंटीरियर
Volvo EX30 एसयूवी पैरेंट फर्म Geely के SEA प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसे Jeep Avenger EV के साथ भी शेयर किया गया है। इसमें क्लोज ग्रिल और वोल्वो के सिग्नेचर 'थॉर हैमर' हेडलाइट्स के साथ फ्लैगशिप EX90 SUV के साथ क्लियर फेमिली समानता है। वहीं रियर में टेल लैंप भी हाल ही में सामने आई ES90 सेडान से कुछ हद तक मिलते-जुलते हैं।
बात करें इंटीरियर की तो यह वोल्वो के पारंपरिक डिजाइन फॉर्म पर बना है, जिसमें डैशबोर्ड पर 12.3 इंच की वर्टिकल माउंटेड टचस्क्रीन मिलती है। यह डोर मिरर से लेकर म्यूजिक और क्लाइमेट को एडजस्ट करने तक सब कुछ हैंडल करता है। इंफोटेनमेंट वोल्वो के गूगल-आधारित सिस्टम पर चलता है, इसमें कंपनी ने नेविगेशन समेत गूगल तकनीक को स्पॉटिफाई और एप्पल कारप्ले जैसे म्यूजिक ऐप के साथ बेहतरीन तरीके से जोड़ा है।
सुरक्षा के लिहाज से वोल्वो EX30 में ड्राइवर असिस्ट तकनीक भी मिलती है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर शामिल है जो चेहरे और आंखों की हरकतों पर नजर रखता है - साथ ही स्टीयरिंग व्हील के लिए हाथों से पहचान भी करता है। वोल्वो का कहना है कि सिस्टम यह पता लगा सकता है कि ड्राइवर थका हुआ है या डिस्ट्रेक्ट है।
बैटरी और रेंज
ग्लोबल मार्केट में EX30 में तीन पावरट्रेन और दो अलग-अलग बैटरी विकल्प के साथ मिलती है। इनमें एंट्री-लेवल सिंगल मोटर वर्जन में 51kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ रियर-माउंटेड 271hp मोटर मिलती है। कंपनी इस बैटरी के साथ 342km की रेंज का दावा करती है। वहीं बड़ी 69kWh निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) बैटरी भी है जो सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर दोनों वर्जन में आती है। इस बैटरी पैक के साथ 474km की रेंज का दावा किया जाता है। जबकि डुअल-मोटर वर्जन 427hp के साथ सबसे ज्यादा पावर मिलता है।
Created On :   7 March 2025 2:33 PM IST