इलेक्ट्रिक बाईक: Ultraviolette Shockwave को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 24 घंटे में मिली 1,000 बुकिंग

Ultraviolette Shockwave को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 24 घंटे में मिली 1,000 बुकिंग
  • डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी
  • शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए तय की गई है
  • 2.9 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट (Tesseract) के साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक शॉकवेव (Shockwave) को पेश किया था। कंपनी की शॉकवेव इलेक्ट्रिक एंड्यूरो मोटरसाइकिल को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। महज 24 घंटे में ही अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की 1000 यूनिट बुक हो गई हैं। अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। यह मोटरसाइकल इलेक्ट्रिर येलो और ब्लैक के साथ ही वाइट विद रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

आपको बता दें कि, इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए तय की गई है। यह कीमत एक लिमिटेड डील थी और इसे 1,000 बाइक्स की बिक्री तक सीमित किया गया था। इसके बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो जाएगी। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में...

कैसा है डिजाइन?

इस डुअल पर्पज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का डिजाइन काफी स्लिम है और इसे ऑफरोडिंग कंडिशन के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल प्रोजेक्टर एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इसमें वर्टिकल हेडलैंप, हाई हैंडलबार, स्लिम टेल सेक्शन और एलईडी टेललाइट्स के साथ ही एलईडी इंडिकेटर मिलते हैं। इसका वजन महज 120 किलोग्राम है।

बैटरी और पावर

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल अल्ट्रावायलेट शॉकवेव में 3.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह मोटर 14.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। बात करें स्पीड की तो महज 2.9 सेकेंड में यह बाइक 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 165 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बाइक में 4kWh की बैटरी लगी है जो IDC के अनुसार 165 किमी की रेंज देती है।

इसमें चार ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और डायनेमिक रीजनरेशन के छह लेवल हैं। चेसिस को आगे बढ़ाते हुए, एक स्टील फ्रेम है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है।

Created On :   7 March 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story