माइक्रो एसयूवी: Tata Punch Facelift पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, होने वाले हैं ये प्रमुख बदलाव

Tata Punch Facelift पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, होने वाले हैं ये प्रमुख बदलाव
  • पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट में कई बदलावों देखने को मिलेंगे
  • ग्रिल के किनारे स्लीक एलईडी डीआरएल मिल सकते हैं
  • रियर स्पॉइलर और ट्वीक किए गए एलईडी टेल लैंप मिलेंगे

डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की माइक्रो एसयूवी पंच (Punch) काफी पॉपुलर है। अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षित कार के रूप में भी इसे जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने पंच के इलेक्ट्रिक अवतार को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं अब जल्द ही ​टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा है, लेकिन पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पंच फेसलिफ्ट को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लाया जा सकता है। कितनी खास होगी ये माइक्रो एसयूवी और टेस्टिंग के दौरान क्या जानकारी आई सामने, आइए जानते हैं...

टेस्टिंग के दौरान देखे गए ये बदलाव

सामने आई इमेज में अपडेटेड पंच को ऑटोमेकर के हालिया एसयूवी लॉन्च के समान डिजाइन के साथ देखा गया है। हालांकि, इसके फ्रंट में कई बदलावों देखने को मिलेंगे, इनमें ग्रिल के किनारे स्लीक एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप देखे गए हैं। साथ ही इसके रेडिएटर ग्रिल और बम्पर में बदलाव किया जाएगा। हालांकि, एसयूवी के साइड प्रोफाइल में बदलाव की उम्मीद कम है।

वहीं पंच फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ नई डिटेलिंग के साथ एक नया डिजाइन किया गया बम्पर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर स्पॉइलर और ट्वीक किए गए एलईडी टेल लैंप मिलेंगे। इसके अलावा, एसयूवी को सभी चार डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो, अपडेटेड पंच में एक नया टाटा लोगो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टच-आधारित एचवीएसी पैनल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, फिर से डिजाइन किए गए सेंटर कंसोल के साथ नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। उम्मीद है कि इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री सराउंड कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया जा सकता है।

इंजन और पावर

मैकानिकल मौर पर अपडेटेड पंच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें समान 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 85bhp और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगा।

कब होगी लॉन्‍च

टाटा पंच फेसलिफ्ट को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि माइक्रो एसयूवी के नए वर्जन को इस साल फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   14 March 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story