इलेक्ट्रिक एसयूवी: Tata Harrier का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द हो सकता है लॉन्च, पुणे में टेस्ट ट्रैक पर दिखाया दम

Tata Harrier का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द हो सकता है लॉन्च, पुणे में टेस्ट ट्रैक पर दिखाया दम
  • ईवी को अलग-अलग तरीके से चलाकर दिखाया
  • यह ईवी कंपनी के D8 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है
  • इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हैरियर (Harrier) एक दमदार और पॉपुलर एसयूवी है। वहीं जल्द ही कंपनी इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में उतारेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने पुणे में टाटा.ईवी डे इवेंट में टाटा हैरियर ईवी को पेश किया है। यहां इस ईवी ने टेस्ट ट्रैक पर अपना दम दिखाया। जिससे इस ईवी के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है। आइए जानते हैं इस ईवी से जुड़ी अन्य डिटेल...

टेस्टिंग ट्रैक पर दिखाया पावर

कंपनी ने इस एसयूवी को जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को acti.ev Plus आर्किटेक्चर में पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे पुणे में टेस्ट ट्रैक पर देखा गया है। यहां हैरियर ईवी को अलग-अलग तरीके से चलाकर दिखाया। इसकी रफ्तार के साथ उतार- चढ़ाव रिवर्स पावर, बेहतर स्थिरता और कंट्रोलिंग को दिखाया गया है।

Tata Harrier.ev कितनी खास

यह ईवी कंपनी के D8 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बाहर से यह ईवी पेट्रोल और डीजल ऑप्शन वाले मॉडल से अधिक अट्रैक्टिव और अग्रेसिव नजर आती है। इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। बात करें फीचर्स की तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एपल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।

इसके अलावा आगामी ईवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर साइड पर मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर साइड पर 4-वे पावर एडजस्टमेंट जैसी फीचर्स मिलेंगे। इसमें 10 स्पीकर्स के साथ JBL साउंड सिस्टम मिलेगा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ADAS के अलावा 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ऑटो होल्ड, ESC, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

संभावित कीमत और रेंज

Harrier.ev में ड्यूल मोटर के साथ 75 kWh बैटरी पैक मिलेगा। कहा जा रहा है कि, यह सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इस ईवी को करीब 18 से 20 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   10 March 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story