Auto Expo 2025: सुजुकी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर Access, फुल चार्ज में मिलेगी 95km की रेंज

सुजुकी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर Access, फुल चार्ज में मिलेगी 95km की रेंज
  • 125 सीसी एक्सेस स्कूटर को भी पेश किया है
  • जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल को पेश किया
  • ई-एक्सेस में 3 डुअल-टोन कलर स्कीम मिली है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस (E-Access) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल (Gixxer SF 250 Flex Fuel) और अपडेटेड फीचर्स के साथ डिजाइन किए गए बिल्कुल नए 125 सीसी एक्सेस (125cc Access) स्कूटर को भी पेश किया है।

बात करें इलेक्ट्रिक एक्सेस की तो इसकी डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह कुछ हद तक अपने पेट्रोल वर्जन से अलग नजर आता है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों के बारे में...

ई- स्कूटर में क्या है खास?

सुजुकी ई-एक्सेस स्कूटर को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसमें मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बोर्डो रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और पर्ल जेड ग्रीन/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे शामिल है। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमें, ओडोमीटर, रेंज, बैटरी, ट्रिपमीटर और अन्य बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

ई-एक्सेस 3.07 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है, इसमें 4.1kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो यह 15Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है। फुल चार्ज होने के बाद स्कूटर 95km तक का रेंज प्रदान करेगी और इसकी टॉप स्पीड 71 किमी/घंटा है। SMIPL के अनुसार, पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 6 घंटे और 42 मिनट में या फास्ट चार्जर से 2 घंटे और 12 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

दो अन्य मॉडल भी लॉन्च

कंपनी ने एक्सपो में GIXXER SF 250 Flex Fuel को पेश किया है, जिसमें 250 cc BS VI- इंजन है और यह 85% तक इथेनॉल कॉन्सेंट्रेशन पर चल सकता है। सुजुकी ने कहा कि यह बाइक कार्बन-न्यूट्रल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों का हिस्सा है।

वहीं नए एक्सेस स्कूटर में 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है, जिसमें एलईडी पोजिशन लाइट, एलईडी टेल लैंप और ब्लूटूथ-सक्षम मल्टी-फंक्शनल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर दिए गए हैं।

Created On :   17 Jan 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story