इलेक्ट्रिक स्कूटर: Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 181 किलोमीटर की रेंज

- 2.55 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड
- सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता है
- इसकी कीमत 1,39,999 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन एस (Simple OneS) लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर इस स्कूटर को ज बेहतर रेंज के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करेगा। यह स्कूटर केवल 2.55 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे (kmph) तक की स्पीड पकड़ लता है। कंपनी के अनुसार, यह एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक की भारतीय ड्राइव साइकिल (IDC) रेंज प्रदान करता है।
स्कूटर के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं और इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में सिंपल एनर्जी के सभी 15 शोरूम में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जो बैंगलोर, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग, कोच्चि और मैंगलोर में स्थित हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Simple OneS की कीमत
भारत में Simple OneS को 1,39,999 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे चार रंगों में पेश किया गया है, इनमें ब्रेजन ब्लैक, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और नम्मा रेड शामिल हैं।
Simple OneS के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5G e-SIM, Wifi, 7 इंच टचस्क्रीन TFT डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 35 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 770 एमएम सीट हाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट्स, फाइंड माई व्हीकल, टीपीएमएस, रीजनरेटिव और रैपिड ब्रेकिंग सिस्टम, सिंपल OneS का साथी ऐप, जो एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है, पार्क असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।
बैटरी और रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल, फिक्स्ड बैटरी पैक विकल्प के साथ आता है। इसमें 8.5 kW आउटपुट और 72 Nm टॉर्क के साथ PMSM है, साथ ही इसमें 3.7kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 105 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और IDC द्वारा दावा की गई 180 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.55 सेकंड में पकड़ लेता है, जो सिंपल वन जेन 1.5 के 2.77 सेकंड के एक्लेरेशन टाइम से कुछ मिलीसेकंड कम है।
Created On :   13 March 2025 2:51 PM IST