मोटरसाइकिल: Royal Enfield Bullet 650 टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, जानिए कितनी होगी खास

Royal Enfield Bullet 650 टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, जानिए कितनी होगी खास
  • शॉटगन 650 के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा
  • इसमें 2-इन-2 एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलेगा
  • बाइक में 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट (Bullet) काफी पॉपुलर मोटरसाकिल है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाकिलों में से एक है। वहीं अब कंपनी बुलेट 650 (Bullet 650) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि, ये बाइक कई सारे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी।

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब Royal Enfield Bullet 650 को स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी 650 को भारत और विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसकी इसकी स्पाई इमेजी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं इस मोटरसाकिल के बारे में...

Royal Enfield Bullet 650

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगामी क्लासिक 650 में शॉटगन 650 के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। इसमें ट्यूबलर स्पाइन के साथ समान स्टील चेसिस का उपयोग किया जाएगा। स्टाइल की बात करें तो क्लासिक 650 में क्लासिक 350 की डिजाइन बरकरार है। हालांकि, इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिलेंग। इसमें एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते हैं। इसमें 2-इन-2 एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलेगा।

इस बाइक में सस्पेंशन के लिए, मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान इसमें ब्लू कलर के स्प्रिंग्स देखे गए थे। इसके अलावा बाइक में वायर-स्पोक पहिए, एल्युमीनियम रिम और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक देखे गए थे।

क्लासिक 650 में बाइक में 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7,250 आरपीएम पर 46.4 बीएचपी और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

2024 में लॉन्च होंगी 3 मोटरसाइकिल

आपको बता दें कि, कंपनी इस साल 3 नई मोटरसाइकिल मार्केट में लाने वाली है। जबकि, रॉयल एनफील्ड का शॉटगन 650 पहले ही लॉन्च हो चुकी है। अब एक स्क्रैम 450 के अलावा दो अन्य मोटरसाकिलों में 350cc और 650cc दोनों मॉडल हो सकते हैं। इनमें 650cc सेगमेंट में आने वाली बाइक शामिल हैं, इनमें क्लासिक 650 और स्क्रैम 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।

Created On :   15 March 2024 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story