इलेक्ट्रिक व्हीहल: Ola Electric ने देशभर में खोले 3200 से अधिक नए स्टोर, S1 प्रो का 'सोना' एडिशन लॉन्च किया

Ola Electric ने देशभर में खोले 3200 से अधिक नए स्टोर, S1 प्रो का सोना एडिशन लॉन्च किया
  • ओला इलेक्ट्रिक ने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाया
  • लिमिटेड-एडिशन ओला S1 प्रो का 'सोना' एडिशन लॉन्च
  • एस1 पोर्टफोलियो पर 25000 तक का ऑफर्स मिल रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाने की घोषणा की है। पहले की तुलना में यह संख्या चार गुना है। भविष अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार 3,200 से भी ज्यादा नए स्टोर्स को लॉन्च किया है, जो सर्विस सुविधाओं के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा कर कंपनी ने टियर-1 और टियर-2 शहरों के अलावा छोटे छोटे कस्बों और तहसीलों तक अपनी पहुंच को बढ़ाया है और यह कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है।

लिमिटेड-एडिशन S1 Pro Gold Edition लॉन्च

ओला S1 प्रो का नया ‘सोना एडिशन’ (Ola S1 Pro Sona Edition) भारत में पेश किया है। यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। यह ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और लोग #ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर इस प्रीमियम लिमिटेड-एडिशन स्कूटर को घर ले जाने का बेहतरीन मौका पा रहे हैं।

ओला S1 प्रो का ‘सोना एडिशन’ पर्ल व्हाईट और गोल्ड कलर से मिलकर बना है। इस स्कूटर के कई कॉम्पोनेन्ट 24 कैरेट गोल्ड फिनिश में दिए गए हैं। इनमें ग्रैब रेल, पीछे वाले यात्री के लिए फुटपेग, ब्रेक लीवर और मिरर आदि शामिल हैं। ओला ने बताया है कि इस स्कूटर की सीट नापा लैदर से बनाई गई है और यह डार्क बेज रंग की है। ओला ऐप में गोल्ड-थीम वाला इंटरफेस और कस्टमाइज्ड मूव ओ एस डैशबोर्ड है, जो यूजर्स को राइड मोड्स और सेटिंग्स को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है।

एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 तक का ऑफर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रूपए तक के फायदे देने वाले आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जो कि सिर्फ 25 दिसंबर 2024 यानि कि क्रिसमस के खास दिन के लिए ही उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी नए ओला स्टोर पर जाकर एस1 एक्स पोर्टफोलियो पर लगभग 7,000 रूपए तक की फ्लैट छूट का लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 18,000 रुपए तक के अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं, जिसमें कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपए और 6,000 रुपए के मूवओएस लाभ शामिल हैं।

Created On :   25 Dec 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story