Year Ender 2019: इस साल मार्केट में आईं ये लग्जरी कारें, जो हैं स्टाइलिश और पावरफुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक किसी का कार खरीदा का सपना होता है, ऐसे में बाजार में मौजूद छोटी कारें इस सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लेकिन कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है और दुनिया भर में लग्जरी कारों का शौक रखने वालों की भी कमी नहीं है। बेशक इन कारों की कीमत अधिक होती है, बावजूद इसके कई दिग्गज कंपनियां हर साल नए मॉडल बाजार में उतारती हैं।
वर्ष 2019 में भी कंपनियों ने कई एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारों को पेश किया। जो देखने में स्टाइलिश होने के साथ साथ पावरफुल और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। आइए जानते हैं साल 2019 में लॉन्च हुईं उन लग्जरी कारों के बारे में, जो टॉप रहीं...
जर्मनी की ही लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी पावरफुल कार BMW 7 Series Facelift को लॉन्च किया। इस कार को शानदार डिजाइन व बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया। इस कार की कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपए के बीच है। BMW 7 Series में इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इनमें 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट है। इसमें इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स की सुविधा मिलती है।
BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट में इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं। इसमें एक 265 hp पावर वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और दूसरा 340 hp पावर वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। जबकि तीसरा प्लग-इन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 286hp का पावर जनरेट करता है। इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 113hp का पावर जनरेट करता है। हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 394hp है।
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi ने इस साल अपनी 8वीं जेनरेशन Audi A6 2019 को भारत में लॉन्च किया। इस सेडान कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 54,20,000 रुपए है। Audi A6 में 2.0 लीटर का TFSI BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें ट्विन-टच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, लाइटिंग पैकेज और नया एमएमआई इन्फोटेनमेंट इंटरफेस, सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Mercedes-Benz V-Class Elite कार 6 सीटर लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपए है। इसमें 1950cc का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 120 Kw की पावर और 4500 Rpm पर 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 9G ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार महज 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इस कार में रेफ्रीजेरेJaguar XE facelift जैगुआर लैंड रोवर इंडिया (JLR) ने अपनी पॉप्युलर सेडान कार Jaguar XE का 2020 का एडीशन लॉन्च किया है। इस कार को भी दो वेरिएंट XE और XE SE में लॉन्च किया गया। इस कार की शुरुआती कीमत 44.98 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है।
2020 Jaguar XE में 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया। यह इंजन 250 बीएचपी पावर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन 180 एचपी की पावर और 430 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है।
जैगुआर लैंड रोवर इंडिया (JLR) ने अपनी पॉप्युलर सेडान कार Jaguar XE का 2020 का एडीशन लॉन्च किया है। इस कार को भी दो वेरिएंट XE और XE SE में लॉन्च किया गया। इस कार की शुरुआती कीमत 44.98 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है। 2020 Jaguar XE में 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया। यह इंजन 250 बीएचपी पावर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन 180 एचपी की पावर और 430 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है।
Jaguar XE में नया 10 इंच का ‘टच प्रो’ इंफोटोनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस, ड्राइवर सीट, मिरर, ऑडियो और क्लाइमेंट सेटिंग्स, लेन कीप एसिस्ट और ड्राइवर कंडीशन मोनिटर, कनेक्टिड नेविगेशन प्रो नेविगेशन सिस्टम के जरिए, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, इंट्रेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, व्हीकल सेटिंग्स, कॉन्टेक्ट्स और मीडिया ऑप्शन, एयर क्वालिटी सेंसर, पार्क एसिस्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने इस साल Macan Facelift को लॉन्च किया। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दो वेरियंट स्टैंडर्ड Macan और Macan S में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपए है। जबकि इसके S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 85.03 लाख रुपए है। नई मैकेन 4 नए कलर विकल्प के साथ आती है। इनमें मियामी ब्लू, माम्बा ग्रीन मैटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक और क्रेयॉन कलर शामिल हैं।
Macan स्टैंडर्ड में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। जबकि Macan S में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो वी6 इंजन दिया गया है। यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं अधिकतम रफ्तार 254 किमी प्रति घंटा है। यह कार 11.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
इसके कैबिन में नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें पोर्श कनेक्ट सिस्टम के साथ 10.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Android Auto, Apple Car Play और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Created On :   28 Dec 2019 4:42 PM IST