स्वीडन की सड़कों पर दौड़ा दुनिया का पहला बिना ड्राइवर वाला इलेक्ट्रिक ट्रक
डिजिटल डेस्क, स्वीडन। ड्राइवर लैस मोटरसाइकिल और कारों के बाद बिना ड्राइवर वाला इलेक्ट्रिक ट्रक भी आ गया है। यह दुनिया का पहला ड्राइवर लेस इलेक्ट्रिक ट्रक है, जिसे हाल ही में स्वीडन की सड़कों पर दौड़ता देखा गया। इतना ही नहीं स्वीडन की सड़कों पर ड्राइवरलेस और बिना केबिन वाले इस इलेक्ट्रिक ट्रक से माल ढुलाई भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार यह प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग होगी। आइए जानते हैं इस ट्रक के बारे में...
इस ट्रक का पूरा सिस्टम 5जी नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट रहता है। ट्रक को बनाने वाली कंपनी इनिराइड एंड लॉजिस्टिक्स के डीबी शेंकर ने बताया कि यह दुनिया का अपनी तरह का पहला ट्रक है। बिना ड्राइवर वाले इस ट्रक के लिए 31 दिसंबर 2020 तक का परमिट मिला है। यह परमिट एक इंडस्ट्रियल एरिया में पब्लिक रोड पर कम दूरी के लिए मिला है। यह दूरी एक वेयरहाउस और टर्मिनल के बीच की है, जहां पर स्पीड आमतौर पर धीमी रहती है। इस ट्रक की रफ्तार 85 किमी प्रतिघंटा है, लेकिन इसकी टेस्टिंग 5 किमी प्रतिघंटे के हिसाब से की गई।
इस इलेक्ट्रिक ट्रक का नाम 'T-pod' है। इस ट्रक में ड्राइवर के लिए कम्पार्टमेंट भी नहीं दिया गया है। इसे पहली बार 16 मई बुधवार को स्वीडन की सड़कों पर बिना बैकअप ड्राइवर के पब्लिक रोड पर चलाया गया। दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक 'टी-पॉड' की देखरेख एक ऑपरेटर दूर से करता है। जरूरत पड़ने पर वह ऑपरेटर इस ट्रक को कंट्रोल कर सकता है। इसमें 3डी सेंसर से लैस 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे और रडार लगे हैं, जो इसे चारों ओर अलर्ट रखते हैं। इसमें ऑटोनोमस ड्राइविंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।
Created On :   18 May 2019 3:09 PM IST