2019 Volvo S60 से हटा पर्दा, इलेक्ट्रिक वर्जन में भी होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉल्वो ने लंबे समय के इंतजार में बाद अपनी नई Volvo S60 मिड साइज प्रीमियम स्पोर्ट सिडान से पर्दा हटा लिया है। इस कार से पर्दा वॉल्वो के साउथ केरोलीना स्थित कार्ल्सटन प्लांट में हटाया गया है जो कंपनी का यूनाइटेड स्टेट्स में पहला उत्पादन प्लांट है। नई S60 वॉल्वो की पहली कार है जो बिना डीजल इंजन के बेची जाएगी, यह कंपनी का इशारा है जो वाहनों के इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर जाता है। अपने वाहनों में कंपनी ऐसे इंजन देने वाली है जो लंबे समय तक चलेंगे और पारंपरिक इंजनों से अलग होंगे। 2017 में वॉल्वो कार्स ने घोषणा की थी जिसमें 2019 से सभी वाहनों के इलेक्ट्रिक होने का नीति समझाई गई थी।
ये भी पढ़ें : Nissan इस तकनीक से कारों को बनाएगी हल्का और किफायती
वॉल्वो ने नई S60 को कंपनी के स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसमें कार के साथ सुरक्षा तकनीक और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। ये फीचर्स वॉल्वो V60 प्रीमियम मिड-साइज एस्टेट में भी दिए गए हैं जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई है। फीचर्स की बात करें तो कार में वॉल्वो सेंसर कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। कार में टैबलेट-स्टाइल का टचस्क्रीन इंटरफेस लगाया गया है जो कार के नेविगेशन, फंक्शन, कनेक्टेड सर्विस और इन कार इंटरटेनमेंट एप्स को कंट्रोल करता है।
ये भी पढ़ें : शुरू हुई Range Rover SV Autobiography और Sport SVR की बुकिंग
ये भी पढ़ें : Datsun GO और GO+ फेसलिफ्ट इसी साल इंडिया में होगी लॉन्च, जानें नए बदलाव
Volvo S60 सिडान के साथ टर्बो-चार्ज्ड और सुपर-चार्ज्ड प्लग-इन हाईब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही वॉल्वो का T6 ट्विन इंजन AWD प्लग-इन हाईब्रिड वाला है जो 340 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार में लगा T8 इंजन भी ट्विन एडब्ल्यूडी प्लग-इन हाईब्रिड तकनीक वाला है जो 400 bhp पावर जनरेट करता है। वॉल्वो लॉन्च के समय T5 और T6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराएगी। वॉल्वो ने S60 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है जिसे अब पोलस्टार की इंजीनियरिंग दी गई है, पोलस्टार ने इस इंजन को बनाया है और यह वॉल्वो कार की इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस यूनिट है।
Created On :   24 Jun 2018 9:22 AM IST