बेहतर माइलेज के लिए Volkswagen Polo में मिलेगा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन

Volkswagen introduces new smaller 1-litre petrol engine on Polo
बेहतर माइलेज के लिए Volkswagen Polo में मिलेगा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन
बेहतर माइलेज के लिए Volkswagen Polo में मिलेगा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोक्सवेगन इंडिया ने पोलो हैचबैक के साथ दिया जाने वाला 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है। अब कंपनी इस इंजन की जगह पोलो हैचबैक के साथ और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट 1-लीटर का 3-सिलेंडर MPI इंजन उपलब्ध कराएगी। पिछले इंजन की तुलना में नया 1-लीटर इंजन न सिर्फ ज्यादा माइलेज देगा बल्की पावर के मामले में भी लगभग समान ही होगा। पोलो हैचबैक के साथ पहले 1.2-लीटर का MPI इंजन लगाया जाता था जो ARAI के अनुसार 16.47 किमी/लीटर माइलेज देता था और अब पोलो के साथ जो इंजन दिया जाएगा उसका माइलेज 18.78 किमी/लीटर होगा। पुराना और नया इंजन 75 bhp पावर जनरेट करने वाली क्षमता वाले हैं। हालांकि टॉर्क के मामले में नया इंजन जहां 95 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 1.2-लीटर का पुराना इंजन 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला था।

 

Related image

फोक्सवेगन ने पोलो में 1.2-लीटर के नेचुरली एस्पायर्ड इंजन की जगह 1-लीटर का इंजन दिया है। कंपनी ने नए इंजन वाले मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और कार 5.41 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी। इस बारे में फोक्सवेगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टैटन नैप ने कहा कि, “मौजूदा वाहनों में नए प्रोडक्ट्स और नई तकनीक को मुहैया कराने के वादे को हम पूरा करते हैं। हमें पोलो के साथ बिल्कुल नया 1.0-लीटर का MPI इंजन उपलब्ध कराते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम अपने प्रदर्शन और बेहतरीन सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं और आगे भी अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर कारें उपलब्ध कराते रहेंगे।”

 

Image result for volkswagen polo gt

 

फोक्सवेगन पोलो में इस इंजन को बंद कर दिया गया है लेकिन कंपनी काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाले 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को बेचती रहेगी। यह इंजन पोलो GT TSI के साथ ऑप्शन में मिलेगा जो 108 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। फोक्सवेगन ने पोलो GT TSI के इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से लैस किया है। स्टैंडर्ड फोक्सवेगन पोलो के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन देती है, यह 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन है जो 89 bhp पावर और 230 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही पोलो GT TDI वाला इंजन 108 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला है। कंपनी ने कार के GT TDI में मैन्युअल गियरबॉक्स ही दिया है, वहीं GT TSI में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

 

Created On :   10 March 2018 9:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story