Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट हुई स्पॉट, जानें कितनी बदली कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की फोटो बिना किसी केमुफ्लैग के ऑनलाइन सामने आई हैं। इस अपडेटेड कार की फोटो काफी दूर से ली गई है जिससे नई सिआज का अच्छा लुक सामने आ रहा है और कंपनी ने इस कार को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। हम पहले ही आपको इस कार की और भी स्पाय फोटोज दिखा चुके हैं जिसमें कार की बहुत सी जानकारी दी गई थी, नई सिआज में हुए अपडेट्स में सबसे ज्यादा गौर फरमाने वाली बात कार का नया चेहरा है। इसके अलावा पिछली बार जो स्पाय फोटोज सामने आई थीं जिसमें कार को नजदीक दे देखा गया था और इसके इंटीरियर की जानकारी के साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए थे। बहरहाल, कार का इंटीरियर कुछ बदलावों के अलावा लगभग समान है।
ये भी पढ़ें : इंपोर्टेड प्रीमियम कारों और बाइक्स पर मिलेगी राहत, जानें कैसे मिलेगा फायदा
2018 मारुति सुजुकी सिआज फेसलिफ्ट को नए फेस के साथ बेहतर और स्मूद बोनट दिया गया है। कार के अगले हिस्से में छोटे आकार की ग्रिल के साथ पतले आकार के स्वेप्टबैक हैडलैंप्स दिए हैं। कार में नए बंपर और बदला हुआ सेंट्रल एयरडैम के साथ बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए हैं। फिलहाल बिक रही सिआज के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स फेसलिफ्ट में भी लगाए गए हैं और टॉप मॉडल के साथ क्रोम डोर हैंडल और OVRM दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Tata Tigor Buzz की स्पाय फोटोज आई सामनें, जानें कितनी खास है कार
ये भी पढ़ें : Audi Q8 ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में बढ़ाई गर्मी, जानें कितनी लग्जरी है कार
सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, कुछ समय पहले लीक हुई फोटोज में कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे। इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा LCD डिस्प्ले, दोबारा डिजाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी और सिआज फेसलिफ्ट में भी 91 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और 89 bhp पावर वाला 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। कंपनी इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Toyota Yaris की डिमांड बढ़ी, जानें इस खास कार के खास फीचर्स
Created On :   10 Jun 2018 4:31 AM GMT