मारुति की इन कारों पर मिल रहा 45,000 तक का डिस्काउंट, जानें कीमत
- अप्रैल माह में कई मॉडल्स पर छूट
- कैश के साथ एक्सचेंज ऑफर्स शामिल
- मारुति की कारों पर भारी डिस्काउंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार बाजार में चैत्र नवरात्रि के दौरान में डिस्काउंट ऑफर्स की बहार देखने को मिली थी, जिसका लाभ ग्राहकों ने जमकर उठाया। यदि आप इस मौके से चूक गए हैं और कार खरीदी का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल अप्रैल के महीने में अपनी सेल को बढ़ाने और पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां कई शानदार ऑफर्स देती हैं। फिलहाल Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के लिए कई डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई हैं, इनमें कैश के साथ एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी की कार पर है कितना डिस्काउंट...
Maruti Suzuki Alto 800
छोटे परिवारों में कार खरीदी के सपने को पूरा करने वाली मारुति सुजुकी की छोटी हैचबैक कार Alto 800 पर 40,000 रुपए तक की बचत मिल रही है। बात करें कीमत की तो Alto 800 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.62 लाख रुपए है।
Alto 800 कार में 796 सीसी का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 47 PS की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का टॉर्क देता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बात करें माइलेज की तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
मारुति की Celerio कार पर भी 45000 रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है। बात करें कीमत की तो इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.31 लाख रुपए से शुरू होती है।
Celerio में 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन दिया गया है, यह इंजन 67 hp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। एक लीटर में यह कार 23.10 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि CNG मोड पर यह 31.76 किलोमीटर की माइलेज देती है।
मारुति की Alto K10 पर इस समय 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में इस कार को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें ABS के साथ EBD, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। Alto K10 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.66 लाख रुपए से लेकर 4.45 लाख रुपए के बीच है।
इस कार में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 PS की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। दोनों ही मॉडल 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देते हैं।
Created On :   22 April 2019 11:29 AM IST