Ultima RS सुपरकार: 2.3 सेकंड में पकड़ती है 0- 100 KM/H की रफ्तार

Ultima RS: This car gains a speed of 0-100 Km / H in 2.3 seconds
Ultima RS सुपरकार: 2.3 सेकंड में पकड़ती है 0- 100 KM/H की रफ्तार
Ultima RS सुपरकार: 2.3 सेकंड में पकड़ती है 0- 100 KM/H की रफ्तार
हाईलाइट
  • Ultima RS सुपरकार में इंजन के कई विकल्प दिए गए हैं
  • एंट्री लेवल मॉडल में LT1 6.2-लीटर V8 इंजन दिया गया है
  • सुपरकार में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्रेसिव स्टाइल और दमदार इंजन वाली सुपरकारों की रफ्तार का दीवाना हर कोई है। ऐसी कई सुपरकारों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन अब एक ऐसी सुपरकार सामने आई है जो महज 
2.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस सुपरकार को इंग्लैंड की कंपनी अल्टिमा लेकर आई है। जिसे Ultima RS नाम दिया गया है। कितनी खास है ये कार, आइए जानते हैं...

Created On :   12 Jun 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story