Top 10 फ्यूल एफीशियंट SUVs , जानें क्यों खास हैं ये कारें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इंडिया में भी कार यूजर्स फ्यूल एफिशिएंट कार की तलाश में रहते हैं। कार मैन्युफैक्चर कंपनियों ने भी ऐसी कार लॉन्च की है जो माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं। हल्की बॉडी और बेहतर इंजन से आज की गाड़ियों की माइलेज में अमूल-चूल परिवर्तन आया है। यदि आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप भी फ्यूल एफिशियंट कार चाहते हैं तो पेश हैं सबसे ज्यादा माइलेज वाली 10 SUV।
Honda WR-V
ARAI माइलेज: 25.1 किमी/लीटर
साल के शुरुआत में अपने लॉन्च के बाद से Honda WR-V मार्केट में काफी फेमस हो गयी है। WR-V के लुक्स Jazz पे आधारित है, लेकिन ये Jazz से ज्यादा लम्बी, चौड़ी, और ऊंची दिखती है। ये काफी एग्रेसिव भी दिखती है। ये इंडिया में Honda की पहली 4-मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। WR-V इंडिया में बेस्ट-सेलिंग R-V मॉडल है। इस सेगमेंट में सनरूफ देने वाली ये इकलौती एसयूवी है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 80 बीएचपी और 110 एनएम उत्पन्न करती है। WR-V के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध है। ये अधिकतम 99 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है।
Maruti S-Cross
ARAI माइलेज: 25.1 किमी/लीटर
Maruti ने S-Cross का फेसलिफ़्टेड मॉडल इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। इस कार में ज्यादा पावरफुल 1.6-लीटर इंजन तो नहीं है, लेकिन 1.3-लीटर इंजन में अब SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है। नए S-Cross में ग्रिल और अपडेटेड हेडलैंप जैसे डिजाइन के बदलाव हैं। ये अधिकतम 89 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है और ये सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
Maruti Brezza
ARAI माइलेज: 24.3 किमी/लीटर
Vitara Brezza हाई-वॉल्यूम सेलिंग एसयूवी है. ये बाज़ार में Maruti की पहली 4-मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी है और बाज़ार में काफी पॉपुलर है। इसमें पेट्रोल का ऑप्शन नहीं है। इस गाड़ी में Fiat से लिया गया 1.3-लीटर डीजल इंजन लगा है। ये 89 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है और इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।
Ford EcoSport
ARAI माइलेज: 23 किमी/लीटर
Ford ने EcoSport का रिफ्रेश मॉडल पिछले महीने ही लॉन्च किया और ये अभी से ही इंडिया के टॉप-3 सेलिंग एसयूवी में शुमार हो गयी है। EcoSport में मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला 1.5-लीटर 99 बीएचपी और 205 एनएम उत्पन्न करने वाला डीजल इंजन लगा है, वहीं पेट्रोल संस्करण में 1.5 लीटर इंजन है जो 120 बीएचपी और 150 एनएम उत्पन्न करता है। इसमें आपको आटोमेटिक या 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Honda BR-V
ARAI माइलेज: 21.9 किमी/लीटर
Honda की BR-V Maruti Ertiga को सीधी टक्कर देती है। ये 7-सीटर एसयूवी Brio प्लेटफार्म पे आधारित है और इसमें दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। डीजल इंजन में जहां 98 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करने वाला 1.5-लीटर iDTEC यूनिट है, वहीं पेट्रोल इंजन में 1.5 लीटर यूनिट है जो 119 बीएचपी और 145 एनएम उत्पन्न करता है।
Tata Nexon
ARAI माइलेज: 21.5 किमी/लीटर
Tata की पहली 4-मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में काफी फेमस हो गयी है। Nexon की स्टाईलिंग यूनिक है और इसमें ट्राई-कलर और अम्ब्रेला होल्डर जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फ़ीचर्स हैं। Nexon में 1.5-लीटर टर्बोडीजल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी और 260 एनएम उत्पन्न करता है, और 1.2-लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन भी है जो 108 बीएचपी और 170 एनएम उत्पन्न करता है। दोनों में ही 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगा है।
Hyundai Creta
ARAI माइलेज: 21.38 किमी/लीटर
Creta 4-मीटर से ऊपर के सेगमेंट में बेस्ट-सेलिंग एसयूवी है। Creta इस सेगमेंट में ख़ासी फेमस है। ये गाड़ी बहुत पॉवरफुल है और इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन है। पेट्रोल इंजन जहां 121 बीएचपी और 151 एनएम उत्पन्न करता है वहीं डीजल इंजन 126 बीएचपी और 260 एनएम उत्पन्न करता है। एक और ऑप्शन है 1.4-लीटर डीजल इंजन का जो 89 बीएचपी और 220 एनएम उत्पन्न करता है और इन सब में इसी की माइलेज सबसे अच्छी है।
Nissan Terrano
ARAI माइलेज: 20.5 किमी/लीटर
Nissan Terrano Renault Duster का रिबैज वर्जन है। ये उसी प्लेटफार्म पर बना है और इसमें वही इंजन भी लगा है, लेकिन ये Duster से ज्यादा माइलेज देती है। Terrano डीजल में 1.5-लीटर इंजन लगा है जो 85 पीएस और 110 पीएस का आउटपुट देता है। 85 पीएस वाला वर्जन ज्यादा फ्यूल एफ़ीशीएंट है और 20.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
Renault Captur
ARAI माइलेज: 20.37 किमी/लीटर
हाल ही में लॉन्च की गयी Renault Captur फ़्रांसिसी कार निर्माता की फ्लैगशिप गाड़ी है। ये एसयूवी Duster प्लेटफार्म पर ही आधारित है और इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं। Captur का डीजल वर्जन सिर्फ एक ही तरह की ट्यूनिंग के साथ आता है। इसके इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है और ये 110 पीएस और 240 एनएम का आउटपुट देता है।
Renault Duster
ARAI माइलेज: 19.87 किमी/लीटर
Duster ने इंडिया में Renault के सफलता की गाथा लिखी। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में काफी मशहूर है और Hyundai Creta को टक्कर देती है। Duster में 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है। डीजल इंजन 85 पीएस और 110 पीएस ट्यूनिंग आप्शन के साथ आता है। 110 पीएस में AMT का विकल्प भी है, लेकिन 85 पीएस में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प है।
Created On :   17 Dec 2017 9:21 AM IST