Honda ने लॉन्च की X-Blade 160, जानें कीमत और खासियत
![The Honda X-Blade 160 cc Launched In India, Priced At rs 78,500 The Honda X-Blade 160 cc Launched In India, Priced At rs 78,500](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2018/03/the-honda-x-blade-160-cc-launched-in-india-priced-at-rs-78500_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी बिल्कुल नई मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड को लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपए रखी गई है। होंडा एक्स-ब्लेड एक नैकेड स्पोर्टी मोटरसाइकल है जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था और इसकी बुकिंग कंपनी ने 14 फरवरी 2018 को शुरू कर दी थी। होंडा ने बिल्कुल नई बाइक एक्स-ब्लेड की अंडरपिनिंग कंपनी की ही सीबी हॉर्नेट 160आर से ली है और इसके बेहतरीन डिजाइन और स्टाइल के साथ भारत में लॉन्च किया है। बेहतर डिजाइन लैंग्वेज पर बनाई गई इस बाइक के साथ ऑल-एलईडी हैडलैंप लगाया गया है। होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर के बेस मॉडल की तुलना में यह मोटरसाइकल लगभग 4,000 रुपये सस्ती है।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने होंडा की बिल्कुल नई मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड के लॉन्च के बारे में कई सारी जानकारी साझा की हैं। कंपनी ने बाइक के पिछले हिस्से को दोबारा डिजाइन किया है और इसके टेललाइट भी पूरी तरह LED हैं। आकर्षक लुक वाली होंडा X-ब्लेड को कंपनी ने भारत के जवान ग्राहकों को टार्गेट करके बनाया है और इसे स्टाइल भी युवा पीढ़ी वाला दिया गया है। इसके अलावा होंडा ने इस बाइक में लंबा फ्लायस्क्रीन, ट्विन-पॉट सायलेंसर दिया गया है और गियर-पोजिशन इंडिकेटर्स के साथ हैजार्ड लाइट भी दिया है।
होंडा X-ब्लेड में 162.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो CB हॉर्नेट में भी लगाया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 13.6 bhp पावर और 6000 rpm पर 13.9 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में डिस्क और पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। होंडा के कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस यह बाइक 5 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी जिनमें मैट मार्वल ब्ल्यू मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट फ्रोज़न सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रैड और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक शामिल हैं।
Created On :   15 March 2018 9:27 AM IST