BMW ने इंडिया में लॉन्च की X6 35i M Sport, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने इंडिया में अपनी नई कार X6 35i M स्पोर्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने यह कार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की है और इस बार BMW का पवेलियन देखने लायक था। कई महंगी कारों को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इस कार को गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया। कंपनी ने पेट्रोल इंजन वाली इस कार की एक्सशोरूम कीमत 94.15 लाख रुपए रखी है। BMW ने X6 35i M स्पोर्ट को ताजा करने के लिए इस कार को नए इंजन के साथ कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाजार में लॉन्च किया। यह एक कूप-SUV है जिसमें BMW ने बड़ी किड्ने ग्रिल के साथ एलईडी हैडलैंप्स और बंपर पर एलईडी फॉगलैंप्स दिए हैं।
BMW इंडिया ने X6 में बड़े 20-इंच के व्हील्स दिए हैं, वहीं SUV में स्टैंडर्ड रूप से ट्रैपेज़ोडिअल एग्ज़्हॉस्ट टिप्स लगाई है। इस SUV का कूप स्टाइल X6 में बरकरार रखा गया है जो इसके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है। कंपनी ने इस कार के केबिन को भी लग्जरी बनाया है जिसमें नई 14-वे अडजस्टेबल इलैक्ट्रिक फ्रंट सीट और डकोटा लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ नप्पा लैदर विकल्प के तौर पर दिया गया है। SUV में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो BMW आईड्राइव कंट्रोल से लैस है। पिछली सीट्स पर 9.2-इंच के इंटरटेनमेंट स्क्रीन दिए गए हैं और कार में 16 स्पीकर्स के साथ 600 वाट का हारमन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।
BMW X6 35i M स्पोर्ट में 3.0-लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 301 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने SUV के इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया है और X6 की ड्राइविंग और भी डायनामिक बनाने के लिए कार में कई ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं। भारत में सीधे तौर पर इस कार के मुकाबले में ज्यादा वाहन लंबे समय से नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे मर्सडीज़-AMG GLE 43 कूप मुकाबला देने वाली है। इसके अलावा इस SUV का मुकाबला जगुआर F-पेस और पॉर्श कायेन से भी होगा।
Created On :   15 Feb 2018 12:30 PM IST