Vespa Notte 125 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार पिआजिओ ने इंडिया में अपनी नई स्कूटर वेस्पा नोटे 125 स्पेशल एडीशन लॉन्च कर दी है। नई वेस्पा नोटे 125 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 68,645 रुपये रखी गई है।कंपनी ने इसे स्पेशल ब्लैक कलर दिया है जिससे ये स्कूटर बाकी मॉडल्स से अलग दिखती है। स्पेशल एडिशन स्कूटर्स के मुकाबले वेस्पा नोटे 125 की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से काफी कम है और यह वेस्पा की सबसे सस्ती स्कूटर बन गई है। जो स्टैंडर्ड से 4,000 रुपए सस्ती है। पिआजिओ ने इस स्कूटर को फरवरी में 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीईओ ने कहा कि पिआजिओ वेस्पा नोटे 125 को लॉन्च करते हुए कंपनी बहुत अच्छा महसूस कर रही है। नोटे की यूनिक डिजाइन और वेस्पा ब्रांड की कटिंग एज तकनीक का सटीक मिश्रण है। जो लोगों को काफी पसंद आएगी। आपको बता दें कि इस स्कूटर को 8999 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है।
2018 वेस्पा नोटे 125 स्पेशल एडिशन में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो वेस्पा 125 और अप्रिलिया SR 125 स्कूटर्स में लगा हुआ है। यह इंजन 10 bhp पावर और 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने के हिसाब से ट्यून किया गया है और स्कूटर का इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो नई स्कूटर के साथ स्टैंडर्ड ऐनालॉग कंसोल, ट्यूबलेस टायर्स और बदली हुई सीट लगाई गई है। इस प्राइस टैग के साथ नई वेस्पा का देश में मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राजिया और नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 जैसी स्कूटर्स से होने वाला है।
पिआजिओ इंडिया ने वेस्पा नोटे 125 को GTS सुपर नोटे से प्रेरित होकर बनाया है। ये कंपनी के ग्लोबल लाइन अप का हिस्सा है जिसका भारतीय स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल स्कूटर के बेस मॉडल 125 CC वेस्पा स्कूटर पर आधारित होगा। नोटे इटैलियन भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है रात, इस नाम से स्कूटर का चरित्र भी मिलता है क्योंकि नई वेस्पा नोटे पूरी तरह ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आई है। स्कूटर मैट ब्लैक पेन्ट जॉब के साथ मिरर, अलॉय व्हील्स और सीटी भी काले कलर में ही दी गई हैं। दिखने में वेस्पा नोटे 125 स्कूटर के दूसरे चटक कलर्स से बिल्कुल अलग है जो कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही है।
Created On :   3 Aug 2018 9:17 AM IST