इनोवेशन: पैदल चलने वालों से बात करेगी Tesla कार, कंपनी ने दिए संकेत

Tesla car will talk to pedestrians, company gave hints
इनोवेशन: पैदल चलने वालों से बात करेगी Tesla कार, कंपनी ने दिए संकेत
इनोवेशन: पैदल चलने वालों से बात करेगी Tesla कार, कंपनी ने दिए संकेत
हाईलाइट
  • कार का बात करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया
  • वीडियो में टेस्ला कार पैदल चलने वालों से बात करते दिखाई दे रही है
  • स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) कंपनी की कारें जल्द ही पैदल चलने वाले लोगों से बात करेंगी। भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लोगों से रास्ता छोड़ो और रास्ते से हटें कहेगी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इस बात के संकेत दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए मस्क ने कहा, टेस्ला जल्द ही लोगों से बात करेगी यदि आप चाहें तो। यह सच्चाई है।

इस वीडियो में एक टेस्ला कार को पैदल चलने वालों से बात करते हुए देखा जा सकता है। मस्क ने कहा कि यह फीचर जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों में देखा जा सकेगा।

वीडियो क्लिप शेयर किए
इस अवसर पर मॉडल 3 वीडियो क्लिप शेयर किए गए हैं, जिसमें कार लोगों से कह रही थी, वेल, यहां पर खड़े मत रहो। जल्दी से हटो! (वेल, डोन्ट जस्ट स्टैंड दियर। होप इन!)

एआई पर आधारित होगा
टेकराडार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित होगा या फिर यह सिर्फ एक ऑडियो प्लेयर होगा।

संभावना है कि उबर और ओला के जैसे टेस्ला के नेतृत्व वाली ड्राइविंग फॉर राइड शेयरिंग सर्विस इस फीचर का इस्तेमाल अधिक ग्रहकों को प्राप्त करने के लिए करें।

Created On :   14 Jan 2020 9:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story