हाईटेक है Tata की नई H5X Concept, यहां जानें कार से जुड़ी सारी जानकारी

Tata H5X Concept: Heres is What We Know About The new concept.
हाईटेक है Tata की नई H5X Concept, यहां जानें कार से जुड़ी सारी जानकारी
हाईटेक है Tata की नई H5X Concept, यहां जानें कार से जुड़ी सारी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors लगातार अपने वाहनों को आज के दौर का बनाने में जुटी है। टाटा अपने सभी वाहनों को इंपैक्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बना रहा है। टाटा इसके काफी करीब भी है क्योंकि कंपनी के हालिया उत्पाद टिगोर, टिआगो यहां तक कि हैक्सा और नैक्सन भी इसी डिजाइन लैंग्वेज पर बनाए जा रहे हैं। ये डिजाइन काफी बेहतर है और भारतीय ग्राहकों को यह पसंद भी आई है। इससे टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी भी हुई है और इसी को देखते हुए हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज वाली H5X और 45X कॉन्सेप्ट कारें शोकेस की हैं। इन कारों को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा ने H5X को नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है और दोनों में से यही कार भारत में पहले लॉन्च की जाएगी।

 

tata h5x

 

1. दिखने में यह कार काफी शानदार है और टाटा की लगभग सभी कारों से बेहतर दिखाई देती है। कंपनी कार के प्रोडक्शन वर्जन को भी कॉन्सेप्ट कार जैसा दिखाई देने वाला बनाएगी।
 
2. टाटा ने H5X को आकर्षक फेस के साथ पतले LED हैडलैंप्स देगी जो इसे शानदार लुक देते हैं। हैडलाइट और ग्रिल को कंपनी की ट्रेडमार्क ह्यूमेनिटी लाइन जोड़ती है। ये सब मिलकर कार को बोल्ड और शार्प लुक देते हैं।
 
3. कार का अगला बंपर काफी स्टाइलिश है और टाटा ने इस कार में ट्राइ-ऐरो पैटर्न के फॉगलैंप्स लगाए हैं।

4. टाटा H5X की झुकती हुई क्षत और पिछला विंडस्क्रीन ऐसे दिखाई देते हैं जैसे टाटा मोटर्स की किसी कार में नहीं दिखे।
 
5. कॉन्सेट H5X SUV के प्रोडक्शन वर्जन को लैंड रोवर L550 के प्लैटफॉर्म पर बनाया जाने वाला है।

 

tata h5x



6. माना जा रहा है कि H5X SUV में फीएट का मल्टीजैट 2 डीजल इंजन लगाया जाएगा जो फिलहाल जीप कम्पस में दिया जा रहा है।
 
7. जहां SUV का एक्सटीरियर बेहतरीन है, वहीं टाटा इस कार के इंटीरियर को भी शानदार बनाएगी जिसे बिना कोई ताम-झाम के बनाया जाएगा और इसकी क्वालिटी और भी ज्यादा बेहतर होगी।

8. टाटा H5X में डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमें कनेक्टिविटी के कई सारे विकल्प मौजूद होंगे।

 

tata h5x


 
9. कंपनी ने जिस SUV को शोकेस किया था उसमें पिछली सीट को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया था, लेकिन इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को 5 और 7 सीटर फॉर्मेट में बनाया जाएगा।
 
10. टाटा H5X कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी 2019 में लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपये तक होगी।

 

Created On :   22 Feb 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story