Tata Altroz, Nexon और Harrier के 'Dark Edition' भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

Tata Altroz, Nexon और Harrier के 'Dark Edition' भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
हाईलाइट
  • Altroz Dark Edition की कीमत 8.71 लाख रुपए है
  • Nexon Dark Edition की कीमत 10.40 लाख रुपए है
  • Nexon EV 15.99 लाख और Harrier 18.04 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने आज भारत में अपने वाहनों के "Dark Edition" (डार्क एडिशन) को लॉन्च कर दिया है। इनमें पॉपुलर हैचबैक Altroz (अल्ट्रोज), सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon (नेक्सन), इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV और एसयूवी Harrier (हैरियर) शामिल है। डार्क एडिशन कार के टॉप-वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं। ये तीनों मॉडल डीलरशिप पर अब बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हैं। 

बात करें कीमत की तो Altroz के Dark Edition की कीमत 8.71 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Nexon की कीमत 10.40 लाख रुपए, Nexon EV की कीमत 15.99 लाख रुपए और Harrier की कीमत 18.04 लाख रुपए है।

Mahindra Bolero का Nio अवतार जल्द होगा लॉन्च

Tata Altroz
इस प्रीमियम हैचबैक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। डार्क एडिशन में इसके टॉप ऑफ द लाइन वैरिएंट को कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया गया है। जिसमें R16 अलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश और पूरे हुड में प्रीमियम डार्क क्रोम है। Altroz ​​Dark पेट्रोल (NA और iTurbo) के टॉप वेरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी।

Tata Nexon 
कंपनी की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के डार्क एडिशन में नए चारकोल ब्लैक R16 अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डार्क मैस्कॉट, सोनिक स्लिवर हाईलाइट और मैट ग्रेनाइट ब्लैक क्लैडिंग के साथ हाइलाइट किया गया है। वहीं इंटीरियर में भी डार्क थीम दी गई है, जिसके अनुरूप फ्रंट हेडरेस्ट स्पोर्ट्स स्पेशल, डार्क एम्ब्रायडरी मिलती है।

नई Nexon Dark को पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन विकल्पों में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलवा नेक्सन ईवी के XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट भी डार्क एडिशन में उपलब्ध हैं।

Range Rover Sport SVR भारत में हुई लॉन्च

Tata Harrier 
कंपनी की पावरफुल और पॉपुलर टाटा हैरियर के डार्क एडिशन में कुछ अलग देखने को मिलता है। इसमें डार्क गहरे नीले रंग के साथ नई ओबेरॉन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इंटीरियर में प्रीमियम डार्क थीम देखने को मिलती है। इस एडिशन के साथ हैरियर के 3 ट्रिम्स XT+, XZ+ और XZA+ मिलेंगे।

Created On :   7 July 2021 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story