Tata ने लॉन्च किया अपडेटेड मिनी ट्रक Ace Gold, जानें कीमत और ताकत

Tata Ace Gold Mini Truck Launched In India; Priced At ₹ 3.75 Lakh .
Tata ने लॉन्च किया अपडेटेड मिनी ट्रक Ace Gold, जानें कीमत और ताकत
Tata ने लॉन्च किया अपडेटेड मिनी ट्रक Ace Gold, जानें कीमत और ताकत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा ने भारत में अपना अपडेटेड हल्का कमर्शियल वाहन एस गोल्ड लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 3.75 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने हल्के कमर्शियल वाहनों की लिस्ट में एक और वाहन जोड़ दिया है। जहां टाटा ने नए एस गोल्ड को आर्कटिक व्हाइट कलर में लॉन्च किया है, वहीं इस कम वजन उठाने वाले वाहन में बढ़े हुए एगोनॉमिक्स के साथ बेहतर सेफ्टी और कम्फर्ट दिया गया है। टाटा एस रेन्ज में यह टाटा का सबसे नया प्रोडक्ट है और कंपनी ने इसे पूरे भारत में टाटा डीलरशिप्स पर बेचना शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स ने देश में एस की बिक्री 2005 में शुरू की थी और तबसे लेकर अबतक मिनी ट्रक सैगमेंट में टाटा ने 68 प्रतिशत मार्केट शेयर्स हासिल कर लिए हैं। बता दें कि लॉन्च से अबतक कंपनी इस वाहन की 20 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच चुकी है।

 

Image result for tata ace gold

 

डिजाइन की बात करें तो टाटा मोटर्स ने एस गोल्ड को स्टैंडर्ड टाटा एस जैसा ही रखा है जिसके बेहतर एर्गोनॉमिक्स इसे अलग बनाते हैं। कंपनी ने एस गोल्ड में 702cc का DI डीजल IDI इंजन लगाया है। टाटा एस कम दाम में ज्यादा मुनाफे के लिए जाना जाने वाला वाहन है और यही कारण है कि टाटा इसकी बिक्री को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए टाटा एस का गोल्ड मॉडल लेकर आई है। इस मामले में टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल यूनिट के प्रेसीडेंट गिरीश वाघ ने बताया कि, “अपने छोटे कमर्शियल वाहनों के विस्तृत पोर्टफोलियों के साथ टाटा मोटर्स ने इस बाजार का मार्ग प्रशस्त किया है। 68% मार्केट शेयर्स के साथ टाटा मोटर्स मिनी ट्रक सैगमेंट में अपना वर्चस्व कायम की हुई है।”

 

Image result for tata ace gold

 

टाटा एस के प्लैटफॉर्म पर बनाए गए 15 छोटे मालवाहक व्हीकल भारत में बेचती है जो अलग-अलग किस्म के व्यवसायों के लिए और अलग-अलग इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। टाटा का कमर्शियल वाहन व्यापार पूरे देश में छाया हुआ है और कंपनी ने ग्राहकों के लिए हर 62 किलोमीटर की दूरी पर कुल 1800 सर्विस पॉइंट बनाए हैं। टाटा एस के साथ कंपनी कई वेल्यू ऐडेड सर्विस मुहैया करा रही है जिसमें टाटा अलर्ट नाम का 24*7 ब्रेकडाउन असिस्टेंस प्रोग्राम शामिल है। इसके साथ ही टाटा डिलाइट नाम की सर्विस भी है जिसमें फ्री इंश्योरेंस और लॉयल्टी पॉइंट्स शामिल हैं।

Created On :   14 April 2018 10:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story